Advertisement

MP: पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा को खाना देने से पहले खुद चख रहे अफसर, कस्टडी में किए गए ये इंतजाम

लोकायुक्त ने तीनों आरोपियों को लोकायुक्त कार्यालय के ठीक सामने रोड के दूसरी तरफ बने कोहेफिजा थाने में रखा है. रात 10 से सुबह 8 बजे तक तीनों इसी थाने में सोते हैं. इसके बाद तीनों को लोकायुक्त कार्यालय लाकर पूछताछ की जाती है.

पुलिस की कस्टडी में सौरभ शर्मा पुलिस की कस्टडी में सौरभ शर्मा
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:08 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा 4 फरवरी तक लोकायुक्त की कस्टडी में हैं. कोर्ट के आदेश पर सौरभ शर्मा और उसके 2 सहयोगियों चेतन सिंह गौड़ और शरद जायसवाल को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है. सौरभ और उसके सहयोगियों को जो खाना दिया जा रहा है, उसे लोकायुक्त परिसर में ही बनवाया जाता है. यहां तक कि सौरभ, चेतन और शरद को खाना देने से पहले लोकायुक्त के अधिकारी खाने को चखकर चेक करते हैं, उसके बाद ही तीनों आऱोपियों को खाना दिया जाता है. 

Advertisement

सुबह की चाय के साथ ही नाश्ता दिया जा रहा है. इसके बाद लंच में दाल, सब्ज़ी, 4 रोटी और चावल दिया जा रहा है. यही मेन्यू डिनर में भी दिया जाता है. सौरभ के वकील ने उसे घर का खाना दिए जाने की मांग की थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से लोकायुक्त ने इस मांग को खारिज कर दिया.

लोकायुक्त ने तीनों आरोपियों को लोकायुक्त कार्यालय के ठीक सामने रोड के दूसरी तरफ बने कोहेफिजा थाने में रखा है. रात 10 से सुबह 8 बजे तक तीनों इसी थाने में सोते हैं. इसके बाद तीनों को लोकायुक्त कार्यालय लाकर पूछताछ की जाती है. अभी तक तीनों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ की गोपनीयता बनी रहे, इसके लिए पुलिस थाने के स्टाफ को इनसे बात करने की इजाज़त नहीं है.

Advertisement

पूछताछ का काम सिर्फ लोकायुक्त कार्यालय में ही होता है. थाने में बैरक के बाहर और थाना परिसर के बाहरी घेरे के लिए लोकायुक्त के सुरक्षाकर्मी और जिला रिज़र्व लाइन के जवानों को तैनात किया गया है. दरअसल, सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने कोर्ट में अर्जी दाखिलकर उसकी जान को खतरा बताया है. 

बता दें कि मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस की ओर से बीते दिनों की गई छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश मिला था. इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement