Advertisement

MP Panchayat chunav Result: हार के डर से गांव छोड़कर भाग गया था प्रत्याशी, जीत के बाद दो दिन बाद राजस्थान में मिला

रतलाम में हुए सरपंच चुनाव से पहले प्रत्याशी धूल सिंह गरवाल हर के डर से गांव छोड़कर भाग गए थे. लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा 626 वोट हासिल किए और अपने विरोधी को 239 वोटों से हराया. पुलिस ने उन्हें राजस्थान से पकड़ा.

धूलसिंह ने जीता सरपंच चुनाव (फोटो-आजतक) धूलसिंह ने जीता सरपंच चुनाव (फोटो-आजतक)
विजय मीणा
  • रतलाम ,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • हार के डर से गांव छोड़कर भाग गया था प्रत्याशी
  • दो दिन बाद पुलिस को राजस्थान में मिला
  • 626 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 1 जुलाई को हुए मतदान से पहले नाटकीय तरीक से गायब हुए गढ़ावदिया के सरपंच उम्मीदवार धूल सिंह गरवाल ने गांव की सरपंची जीत ली है. उन्होंने सबसे ज्यादा 626 वोट हासिल किए और अपने विरोधी को 239 वोटों से हराया. इस जीत के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल है. 

दरअसल गड़ावदिया पंचायत में सरपंच पद का चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी धूल सिंह गुरुवार देर रात अचानक गायब हो गए थे.  दिनभर की खोजबीन के बाद जब धूल सिंह नहीं लौटे तो परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई. विरोधियों के खिलाफ उन्हें गायब करने का आरोप लगाया. 

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस ने उसके फोन को सर्विलांस पर लगया और उसके कॉल डिटेल निकाले. सीसीटीवी की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई. पुलिस को धूल सिंह के राजस्थान में होने की सूचना मिली. एसडीओपी इटला मौर्य ने बताया कि पुलिस की एक टीम राजस्थान के सांवरियाजी भेजी गई. जहां एक लॉज में गुमशुदा प्रत्याशी धूल सिंह मिला. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि हार के डर से वो भाग गया था. 

बता दें, जिले के गांव गड़ावदिया में 01 जुलाई को प्रत्याशी धूल सिंह गरवाल के लापता होने की जानकारी फैलते ही समर्थकों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था. जिसके बाद प्रशासन के समझाने और प्रत्याशी को तलाशने का आश्वासन देकर मतदान 03 घंटे बाद शुरू करवाया था, लेकिन जब शाम 05 बजे तक प्रत्याशी धूल सिंह का कुछ पता नहीं चल पाया तो गांव वाले आक्रोशित हो गए और मतगणना से इनकार कर दिया. लेकिन समझाने के बाद जैसे तैसे मतदान पूरा किया गया. 

Advertisement

वोटों की गिनती सोमवार को बाजना जनपद मुख्यालय पर हुई.  जिसमें उसने अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा वोट हासिल किए.  यहां कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें अमर गरवाल को 21, भंवर डोडियार 387, भेरुलाल गरवाल 21, धूलजी गरवाल 626, हरेंद्र भगौरा 19 सीताराम गामड़ 14  वोट मिले.  इस तरह से 239 वोट से धूलजी चुनाव जीत गए. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement