Advertisement

MP: पुर्तगाली टूरिस्ट पर हमला कर लूटा था, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने पुर्तगाल के टूरिस्ट नुनो रॉड्रिक्स पर हमला कर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. इनके खिलाफ थाना टीलाजमालपुरा, हनुमान गंज, शाहजनाबाद, अशोका गार्डन में चोरी और आर्म्स एक्ट के अपराध दर्ज हैं. तीनों आरोपी पुताई का काम करते हैं एवं शराब पीने के आदी हैं.

पुर्तगाल टूरिस्ट नुनो रॉड्रिक्स पुर्तगाल टूरिस्ट नुनो रॉड्रिक्स
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

भोपाल पुलिस ने पुर्तगाल के टूरिस्ट नुनो रॉड्रिक्स पर हमला कर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 23 अक्टूबर को पुर्तगाली नागरिक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान उन पर हमला भी किया था, जिसमें नुनो घायल हो गए थे. 

पुलिस के मुताबिक पुर्तगाल के नागरिक नुनु रोजिस भारत घूमने के लिए आए थे. वह 23 अक्टूबर को भोपाल पहुंचे और रेलवे स्टेशन के पास बने होटल सूर्या में रुके. इसी दिन करीब 3 बजे वह छोटे तालाब की ओर घूमने जा रहे थे.

Advertisement

नुनो जैसे ही सेंट्रल लाइब्रेरी वाली रोड भारत टॉकीज पहुंचे. वहां पीछे से कुछ लड़के आए और मारपीट कर उनसे लूट करने की कोशिश करने लगे. नुनु ने अपना बचाव किया. मगर, एक लड़के ने उनसे 200 डॉलर का चश्मा छीन लिया.

बचाव करने पर सभी आरोपी इतवारा की तरफ भागने लगे. भागते हुए उनमें से एक लडके ने पत्थर उठाकर उनको मारा. उनके दाहिने तरफ कनपटी के पास पत्थर लगने से नुनो वापस होटल आए और उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचे. 

CCTV के आधार पर हुई संदिग्धों की पहचान 

थाना मंगलवारा भोपाल ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर नुनो की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 आईपीसी का केस दर्ज किया. पुलिस ने विदेशी पर्यटक के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लिया. क्राइम ब्रांच की टीम ने फरियादी से घटना के संबंध में पूछताछ की.

Advertisement

फरियादी के होटल सूर्या से निकलकर घटना स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग में दुकानों, आहता बार, होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. फुटेज में फरियादी नूनू के बताए हुए होलिया वाले 3 लड़के नजर आए. इनके आने-जाने के रास्तों के CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई. 

आरोपियों ने लूट की घटना स्वीकार की 

जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने मोहम्मद फैसल, सरवर अली और अफजल खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने पुर्तगाली नागरिक के साथ लूट की घटना को स्वीकार किया.

तीनों आरोपियों ने बताया, "उन्होंने होटल सूर्या के पास शराब दुकान पर नशा किया. फिर ऑटो में बैठकर भारत टॉकीज चौराहे पर पहुंचे. तभी उन्हें कब्रिस्तान के पास विदेशी व्यक्ति दिखा. इसके बाद तीनों ने लूट करने के इरादे से हमला किया और हमला कर लूट लिया." 

पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. इनके खिलाफ थाना टीलाजमालपुरा, हनुमान गंज, शाहजनाबाद, अशोका गार्डन में चोरी और आर्म्स एक्ट के अपराध दर्ज हैं. तीनों आरोपी पुताई का काम करते हैं और शराब पीने के आदी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement