Advertisement

'दुश्मन के सीने में तीर की तरह लगे पटाखों की आवाज', BJP नेताओं की चेतावनी से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बताया 'छुटभैये नेता'

CM मोहन यादव ने हाल ही में इंदौर में कहा, ''पटाखे इतने फोड़ो कि आवाज दुश्मन के सीने में तीर की तरह लगे. हमने कभी किसी को डराया नहीं, लेकिन हमें कोई डराए यह भी हमें मंजूर नहीं है. हिंदू कभी किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन हिंदुओं को कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं.''

इंदौर में दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए थे CM मोहन यादव. इंदौर में दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए थे CM मोहन यादव.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी के दिग्गज नेताओं के मुंह से निकल रही धमकियों से राजनितिक पारा चढ़ा हुआ है. इंदौर में पटाखे फोड़ने पर हुए तनाव के बाद बीजेपी नेताओं की इस बयानबाजी पर कांग्रेस ने ऐतराज़ जताया है.

एमपी में इन दिनों बीजेपी के दिग्गज नेता हिंदुत्व के मुद्दे पर फ्रंटफुट पर आकर जमकर बयानबाज़ी कर रहे हैं. मामला दिवाली पर इंदौर में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद का है. दिवाली के दूसरे दिन ही दो पक्षों में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद सड़क में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इस मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और 2 लोगों पर रासुका भी लग चुकी है. लेकिन इस घटना के बाद अब जो बयानबाज़ी हो रही है उसने एमपी की सियासत को गरमा दिया है.

Advertisement

'दुश्मन के सीने में तीर की तरह लगे आवाज'

मुख्यमंत्री मोहन यादव हाल ही में इंदौर गए तो उन्होंने कहा, ''पटाखे इतने फोड़ो कि आवाज़ दुश्मन के सीने में तीर की तरह लगे. हमने कभी किसी को डराया नहीं, लेकिन हमें कोई डराए यह भी हमें मंजूर नहीं है. हिंदू कभी किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन हिंदुओं को कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं.'' देखें Video:-

'उल्टा लटकाकर घुमाऊंगा'

वहीं, इंदौर-3 से विधायक और एमपी सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बोला, 'इस मामले में प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा लगता है कि हमें भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हम इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं. अगर वे मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटका दूंगा और पूरे शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.'' देखें Video:- 

Advertisement

 

जीतू पटवारी ने की आपत्ति 

बीजेपी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे 'छुटभैया नेताओं' की भाषा बताते हुए कहा, ''संवैधानिक पद पर रहने पर अगर कोई बोलता है तो उसको इससे बचना चाहिए. उनका यह बयान किसी सीएम का नहीं, बल्कि किसी छुटभैये नेता का बयान ज्यादा दिखता है.'' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement