Advertisement

मध्य प्रदेश में आर्मी स्पेशल ट्रेन के गुजरने के दौरान डेटोनेटर चोरी, रेलवे कर्मचारी को हिरासत में लिया गया

मध्य प्रदेश में आर्मी स्पेशल ट्रेन के गुजरने के दौरान ट्रैक पर फटने वाले 10 डेटोनेटर चोरी करने के आरोप में रेलवे के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है. रेलवे द्वारा 'हार्मलेस' बताए जाने वाले दस डेटोनेटर 18 सितंबर को भुसावल डिवीजन के नेपानगर और खंडवा स्टेशनों के बीच सागफाटा के पास ट्रैक पर फट गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • खंडवा,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

मध्य प्रदेश में आर्मी स्पेशल ट्रेन के गुजरने के दौरान ट्रैक पर फटने वाले 10 डेटोनेटर चोरी करने के आरोप में रेलवे के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है. रेलवे द्वारा 'हार्मलेस' बताए जाने वाले दस डेटोनेटर 18 सितंबर को भुसावल डिवीजन के नेपानगर और खंडवा स्टेशनों के बीच सागफाटा के पास ट्रैक पर फट गए. विस्फोट के कारण अधिकारियों को आर्मी स्पेशल ट्रेन को दो मिनट के लिए रोकना पड़ा. रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि घटना के सिलसिले में ट्रैक गश्ती ड्यूटी के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

खंडवा आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया, 'हमने रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम की धारा 3 (ए) के तहत डेटोनेटर चोरी करने के आरोप में रविवार को साबिर नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.' उन्होंने बताया कि साबिर गैंगमैन से ऊपर का पद रखता है और पटरियों पर गश्त करता है. उन्होंने बताया कि केवल दो या तीन सरकारी विभागों के पास ही ये डेटोनेटर हैं और आरोपियों को आधिकारिक तौर पर ये जारी नहीं किए गए. 

अधिकारी ने बताया कि साबिर ने दावा किया कि वह घटना के दिन ड्यूटी पर नहीं था और नशे में था. उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने एक अन्य कर्मचारी से पूछताछ की और उसे नोटिस देने के बाद छोड़ दिया. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने रविवार को कहा कि रेलवे नियमित रूप से इन डेटोनेटर का इस्तेमाल करता है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि डेटोनेटर को क्रैकर कहा जाता है और जब ये फटते हैं तो तेज आवाज होती है जो आगे किसी रुकावट, कोहरे या धुंध का संकेत है. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि गश्त करने वाले 10 से 12 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच जारी है.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की जा रही है. कई बार रेलवे पटरी पर पत्थर, लोहे का रॉड, गैस सिलेंडर रख के ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई है. रेलवे ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement