Advertisement

रिसोर्ट में बॉयफ्रेंड के साथ आई, कमरे में मिली लाश... वीडियो में बोला प्रेमी- बेवफाई का यही होता है अंजाम

MP News: जबलपुर शहर के तिलवारा थाना क्षेत्र में बने मेखला रिसोर्ट में युवती की खून से सनी लाश मिली थी. अब उसके प्रेमी का वीडियो वायरल हो रहा है, गला रेतने के बाद वो बोल रहा है कि बेवफाई का यही अंजाम होता है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

प्रेमिका का गला रेतने के बाद प्रेमी ने बनाया वीडियो प्रेमिका का गला रेतने के बाद प्रेमी ने बनाया वीडियो
धीरज शाह/रवीश पाल सिंह
  • जबलपुर ,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर के तिलवाराघाट थाना स्थित मेखला रिजॉर्ट में 8 नवंबर को एक युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी. अब हत्या के समय का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मृतक लड़की का बॉयफ्रेंड दिखाई दे रहा है और गला रेतने के बाद कह रहा है कि बेवफाई का यही अंजाम होता है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को जबलपुर शहर के तिलवारा थाना क्षेत्र में बने मेखला रिसोर्ट में युवती की खून से सनी लाश मिली थी. युवती यहां अपने बॉयफ्रेंड अभिजीत पाटीदार के साथ रुकने आई थी. हत्या का शक भी उसके बॉयफ्रेंड पर ही था क्योंकि कमरे में दोनों साथ गए थे लेकिन उसके बाद युवक कमरा बंद कर चला गया था. 

काफी देर तक युवती ना अपने रूम से निकली और ना ही उसने कुछ खाने का ऑर्डर दिया. तो रिजॉर्ट के स्टाफ को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के मास्टर चाबी से रूम का दरवाजा खोला तो अंदर खून से सनी युवती की लाश पड़ी हुई थी.

शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मृतक युवती बेड पर रक्त रंजित अवस्था में पड़ी हुई है और आरोपी बॉयफ्रेंड गुस्से में कहता हुआ दिख रहा है कि बेवफाई करने का यही अंजाम होता है. वीडियो में युवती अंतिम सांसे लेते हुए भी दिख रही है. चारों तरफ बेड पर खून फैला हुआ है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बॉयफ्रैंड अभिजीत पाटीदार फरार है. इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी तलाश और तेज कर दी है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement