Advertisement

कोलकाता की लड़की से रीवा के लड़के को FB पर हुआ प्यार, घर से 5 लाख लेकर पहुंचा मिलने, और फिर...

मध्य प्रदेश के रीवा के एक युवक को कोलकाता की लड़की से फेसबुक पर प्यार हो गया. इसके बाद युवक उससे मिलने कोलकाता पहुंच गया. युवक परिजन को बिना बताए घर में रखे पांच लाख रुपए भी ले गया.

कोलकाता की युवती से युवक को हुआ प्यार. (Representational image) कोलकाता की युवती से युवक को हुआ प्यार. (Representational image)
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • साइबर सेल ने लोकेशन ट्रेस कर कोलकाता से पकड़ा
  • युवक के परिजन को नहीं थी कोई खबर

कोलकाता की लड़की के साथ फेसबुक पर 6 महीने की दोस्ती के बाद रीवा के युवक का ऐसा प्यार परवान चढ़ा कि वह घर से 5 लाख रुपए लेकर लड़की से मिलने कोलकाता पहुंच गया. युवक के परिजन ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन पता की और रीवा पुलिस ने कोलकाता जाकर युवक को बरामद कर लिया. इसी के साथ प्रेमिका से मिलने का युवक का सपना अधूरा ही रह गया. पुलिस ने युवक के साथ ही 5 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के रीवा के लक्ष्मण बाग का रहने वाला सचिन मिश्रा 25 मई को घर से लापता हो गया. सचिन अपने साथ घर में रखे 5 लाख रुपये भी ले गया. सचिन के परिजन घर से बाहर गए हुए थे. परिजन को जब सचिन घर पर नहीं मिला तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सचिन की लोकेशन कोलकाता में ट्रेस की. SP नवनीत भसीन के निर्देश पर सचिन की तलाश के लिए पुलिस टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई. इसके बाद पुलिस ने सचिन को 5 लाख रुपये के साथ कोलकाता से बरामद कर लिया. सचिन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस हैरान रह गई.

यह भी पढ़ें: जिस परिवार ने दी शरण, उसी के मुखिया को लेकर फरार हुई लड़की

Advertisement

दरअसल, फेसबुक पर कोलकाता की एक लड़की से सचिन की दोस्ती हो गई थी. 6 महीने की यह दोस्ती प्रेम में बदल गई. दोनों में फोन पर बातें होने लगीं. इसके बाद सचिन ने उससे मिलने के लिए कोलकाता जाने  फैसला कर लिया. सचिन को घर में रखे रुपयों के बारे में जानकारी थी. घर पर जब कोई नहीं था तो मौका देखकर सचिन ने अलमारी से 5 लाख रुपए निकाले और घर से रफूचक्कर हो गया. थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने कहा कि सचिन के परिजन ने बिना समय गंवाए तत्परता दिखाई. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर ली और कोलकाता से पकड़कर युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 5 लाख रूपये भी बरामद कर लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement