Advertisement

MP: सब-इंजीनियर ने ली 5 लाख रुपये की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

MP News: सरकारी खजाने से कंपनी को करीब 80 लाख रुपये के बिलों का भुगतान किया जाना बाकी था. सब-इंजीनियर मंडलोई ने यह भुगतान कराने के बदले पाटीदार से 15.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

MP News: खरगोन जिले में लोकायुक्त पुलिस ने राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी को बिलों के लंबित भुगतान के बदले ठेकेदार से 5 लाख रुपये की घूस लेते हुए पकड़ लिया. 

लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी दिनेशचन्द्र पटेल ने बताया कि प्राधिकरण के सब-इंजीनियर राहुल सिंह मंडलोई को जाल बिछा कर रंगे हाथों तब पकड़ा गया, जब वह ठेकेदार ओमप्रकाश पाटीदार के घर पर उनसे पांच लाख रुपये की घूस ले रहे थे. उन्होंने बताया कि यह रकम मंडलोई के लैपटॉप के बैग से बरामद की गई. 

Advertisement

डीएसपी पटेल ने बताया कि पाटीदार पेशे से ठेकेदार हैं और उन्होंने एक अन्य ठेका कंपनी के साथ मिलकर प्राधिकरण के लिए सड़कों का निर्माण किया था. 

पुलिस अधिकारी ने बताया, सरकारी खजाने से इस कंपनी को करीब 80 लाख रुपये के बिलों का भुगतान किया जाना बाकी था. सब-इंजीनियर मंडलोई ने यह भुगतान कराने के बदले पाटीदार से 15.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. 

उन्होंने बताया कि सब-इंजीनियर मंडलोई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई अभी जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement