Advertisement

वन मंत्रालय छिनने से नाराज मोहन सरकार के मंत्री ने दी इस्तीफे की धमकी, बोले- सांसद पत्नी भी छोड़ देंगी पद

MP News: मोहन सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि अगर बीजेपी संगठन के नेता उनकी चिंताओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो उनकी पत्नी अनीता सिंह चौहान भी रतलाम से सांसद पद से इस्तीफा दे देंगी. 

MP सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान ने दी इस्तीफे की धमकी. (फाइल फोटो) MP सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान ने दी इस्तीफे की धमकी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. साथ ही उनकी सांसद पत्नी भी अपना पद छोड़ेंगी. इसके पीछे वजह यह है कि मंत्री नागर सिंह चौहान के पास मौजूद वन और पर्यावरण मंत्रालय विभाग छीनकर नए मंत्री और कांग्रेस छोड़कर आए बीजेपी में आए रामनिवास रावत को दिया गया है. 

मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि अगर बीजेपी संगठन के नेता उनकी चिंताओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो उनकी पत्नी अनीता सिंह चौहान भी रतलाम से सांसद पद से इस्तीफा दे देंगी. 

Advertisement

आदिवासी नेता चौहान ने कहा, "मेरी बात नहीं सुनी गई. मैं पहले संगठन स्तर पर नेताओं से बात करूंगा और अगला कदम तय करूंगा. पार्टी संगठन से बात करने के बाद एक-दो दिन में फैसला लूंगा. अगर मुझे लगता है कि मुझे पद पर नहीं रहना चाहिए तो मैं अपनी पत्नी अनीता के साथ इस्तीफा दे दूंगा." 

नागर सिंह चौहान ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासी 23 फीसदी आबादी हैं. लेकिन अब वन विभाग, जो आदिवासियों से बहुत जुड़ा हुआ है, उसे छीनकर कांग्रेस के एक नेता को दे दिया गया है. मुझे नहीं लगता कि यह मेरे या पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए फायदेमंद है. 

मंत्री ने दावा किया कि रविवार रात उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी और इस चर्चा को अब जारी रखेंगे. अगर पार्टी नेता चाहते हैं, तो मैं उनसे बात करूंगा और अगर वे नहीं चाहते हैं तो कोई बात नहीं.  

Advertisement

बता दें कि श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रह चुके पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान BJP में शामिल हो गए. रावत को बीती 8 जुलाई को मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद एक अधिसूचना जारी कर रावत को वन और पर्यावरण विभाग आवंटित किया गया. यह विभाग पहले मंत्री नागर सिंह चौहान के पास था जो रावत को आवंटित कर दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement