Advertisement

ओह! अब गया, गया... बाढ़ वाले पुल को पार करने के दौरान आंखों के सामने बह गया बाइक सवार, ये रहा Shocking Video

MP Video: मूसलाधार बारिश से नाले में पानी उफान पर था. यातायात पूरी तरह बंद था लेकिन युवक ने जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की कोशिश की और बह गया. 

पुल को पार करने के दौरान बह गया बाइक सवार. पुल को पार करने के दौरान बह गया बाइक सवार.
पुनीत कपूर
  • सिवनी ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में बाढ़ वाले पुल को पार करने के दौरान एक बाइक सवार युवक बह गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुल के ऊपर से तेज बहाव में पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी दौरान एक युवक बाइक पर पुल को पार करने की कोशिश करता है और पुल के बीच में पहुंचने पर बहाव तेज होने से बाइक समेत युवक बहने लगता है.

Advertisement

घटना बरघाट थाना क्षेत्र के पोनर खुर्द और धपारा गांव के बीच बहने वाले नाले की है. सोमवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से नाले में पानी उफान पर था. यातायात पूरी तरह बंद था लेकिन युवक ने जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की कोशिश की और बह गया. पुल के दोनों और छतरी लेकर लोग खड़े हुए हैं. लेकिन सब असहाय होकर बाइक सवार को बहता हुआ देखते रह जाते हैं. लोगों के मुंह से सिर्फ यही निकला- ओह! गया, बह गया... अब गया. इतने में युवक बाइक समेत पानी की तेज धार में खो जाता है. देखें Video:- 

बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि देर शाम हमें सूचना मिली मौके पर जाकर तलाश की गई लेकिन युवक नहीं मिला. अंधेरा होने की वजह से बचाव अभियान रोकना पड़ा था. सुबह एसडीआरएफ़ की टीम युवक की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement