Advertisement

MP: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने डांसरों के साथ हरियाणवी गानों पर लगाए ठुमके, देखें Video

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक मेले में आर्केस्ट्रा डांसरों के साथ डांस कर रहे हैं. जंडेल ने महिला डांसरों के साथ करीब आधे घंटे तक डांस किया. बाबू जंडेल अपने अजब-गजब प्रदर्शन और विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने मेले में किया डांस कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने मेले में किया डांस
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल चर्चा में बने हुए हैं. बाबू जंडेल का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिला डांसरों के साथ ठुमके लगा रहे हैं. बाबू जंडेल अपने अजब-गजब प्रदर्शन और विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. बीती रात सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने पहुंचे विधायक आर्केस्टा के मंच पर जा पहुंचे और डांसरों के साथ डांस करने लगे. मौके पर मौजूद लोग यह देखकर हैरान रहे गए. 

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विधायक बाबू जंडेल ने सिर पर सफेद गमछा बांधा हुआ है और वो हरियाणवी लोक गीतों पर ठुमके लगा रहे है. विधायक आधे घंटे तक उछल-उछल तक इधर-उधर डांस करते रहे और लोगों का मनोरंजन करते रहे.

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने आजतक से फोन कॉल पर बताया कि मेले में बुधवार रात को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने गया था.  तभी स्टेज से संचालक ने मंच पर आने का आग्रह किया तो मैं वहां पहुंच गया और कुछ देर नृत्य भी किया था. उन्होंने कहा कि यह सामान्य बात है धार्मिक कीर्तन- भजन और कार्यक्रमों में कलाकारों के साथ कई बार गाने भी गा चुका हूं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement