Advertisement

दो बच्चों को लेकर ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची महिला, फिर उसकी पत्नी और घरवालों ने बंधक बनाकर पीटा

श्योपुर में एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. महिला अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी के घर पहुंची थी. तभी वहां मौजूद प्रेमी की पत्नी और परिवार वालों ने महिला को बंधक बनाकर उसकी खूब पिटाई कर दी.

दो बच्चों को लेकर ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची महिला, पत्नी और घरवालों ने बंधक बनाकर पीटा (ai image) दो बच्चों को लेकर ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची महिला, पत्नी और घरवालों ने बंधक बनाकर पीटा (ai image)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. महिला अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी के घर पहुंची थी. वहां प्रेमी तो नहीं मिला बल्कि प्रेमी की पत्नी सहित चार लोगों ने महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने प्रेमी की पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो श्योपुर जिले के वीरपुर थाना इलाके के नितनवास गांव का है,जहां दो दिन पहले एक महिला को बंधक बनाकर मारपीट की गई है. दरअसल 30 साल की रीना श्रीवास का पति कोयम्बटूर में काम करता है. यहीं पर रामभज केवटभी काम करता था.

 दोनों में दोस्ती हुई तो कई बार रामभज अपने दोस्त की पत्नी रीना से भी बात करने लगा. एक दो बार वह मुरैना भी आ गया था. इसी दौरान अगस्त 2024 में रीना अपने दो बच्चों के साथ रामभज के साथ कोयम्बटूर भाग गई थी और वहीं रहने लगी. लेकिन लगभग 15 दिन पहले रामभज केवट रीना को छोड़ गया और फोन बंद कर लिया. ऐसे में रीना वापस मुरैना आई .

रीना ने रामभज केवट से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन उसकी खबर नहीं मिली. दो दिन पहले जब रीना की बात रामभज से हुई तो रामभज ने बताया कि,अभी व झूंडपुरा है, शाम को घर आ जाना. इस पर रीना अपने दो बच्चों के साथ रामभज के घर नितनवास पहुंच गई. यहां रामभज तो नहीं मिला लेकिन वहां रामभज की पत्नी बट्टो केवट,भाभी सपना केवट, भाई भगवत केवट और सतीश केवट ने महिला को बांधकर बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी.

Advertisement

बाद में महिला ने 100 डायल कर फोन लगाया,तो वह वीरपुर थाने आ गई. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर प्रेमी की पत्नी बट्टो केवट सहित चार लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने आजतक को फोन कॉल पर बताया कि नितनवास गांव से सूचना मिलने पर डायल 100 के पुलिसकर्मी महिला को थाने लेकर पहुंचे थे. महिला को मारा पीटा गया  है और उसे जान से मारने की धमकी दी गयी है. वीडियो भी हमें मिला है,चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement