Advertisement

Madhya Pradesh: मुहर्रम के जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, पुलिस भी थी मौजूद

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में बुधवार रात में निकले मुहर्रम के जुलूस के दौरान 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा...' जैसे नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस अब इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और पहचान के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रही है.

मुहर्रम के जुलूस में नारेबाजी करते युवक.  मुहर्रम के जुलूस में नारेबाजी करते युवक.
जय नागड़ा
  • खंडवा,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • MP के खंडवा का है मामला
  • नारेबाजी का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के खंडवा में मुहर्रम जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने का मामला सामने आया है. बुधवार रात ताजियों को विसर्जन करने के लिए ले जाते समय का यह वाकया है. अब इस नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में मौजूद कुछ लोग 'सर तन से जुदा..' नारे लगा रहे हैं. भीड़ में बुजुर्ग और युवा भी शामिल थे. अब पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और पहचान के बाद मामला दर्ज करने की बात कह रही है. 
 
बताया जा रहा है कि खंडवा शहर के जलेबी चौक इलाके का यह वीडियो है. देर रात जब ताजियों का चल समारोह विसर्जन के लिए जा रहा था, उसी दौरान जलेबी चौक के पास कुछ युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि युवाओं की टोली नारेबाजी में कहती नजर आ रही है- 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा...' 

Advertisement

यही नहीं, वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस वक्त नारेबाजी हो रही है, वहां पुलिस भी मौजूद है. बावजूद इसके किसी ने नारेबाजी कर रहे युवाओं को रोकने की कोशिश नहीं की. उसी दौरान किसी ने या वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

इस मामले को लेकर खंडवा नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव ने बताया कि एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है. जिसकी हम जांच कर रहे हैं. वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement