Advertisement

Kuno National Park: फरवरी से खुले जंगल में छोड़ दिए जाएंगे चीते, पर्यटक कर सकेंगे दीदार, तैयारियां शुरू

Kuno National Park: 17 सितंबर के बाद से देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ी है और उम्मीद है कि जब चीते खुले जंगल में छोड़ दिए जाएंगे तो देश में इकलौता कूनो नेशनल पार्क ही होगा, जहां पर्यटक चीतों को देख सकेंगे. इसलिए पर्यटकों की संख्या नए रिकॉर्ड भी बना सकती है.

चीते पहले ही छोटे से बड़े बाड़े में शिफ्ट किए जा चुके हैं. चीते पहले ही छोटे से बड़े बाड़े में शिफ्ट किए जा चुके हैं.
खेमराज दुबे/रवीश पाल सिंह
  • श्योपुर,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

भारत की धरती पर चीतों का देखने का इंतजार पर्यटकों के लिए नए साल में खत्म होने वाला है. 17 सितंबर को नामीबिया से लाकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों को अगले साल फरवरी में खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा. 

आपको बता दें कि पहले ही सभी चीते छोटे से बड़े बाड़े में शिफ्ट किए जा चुके हैं. सभी 8 चीते जिनमें 3 नर और 5 मादा हैं, न केवल पूरी तरह स्वस्थ्य है, बल्कि बेहतर तरीके से सर्वाइव भी कर चुके हैं. यही वजह है कि पार्क प्रबंधन चीता टॉस्क फोर्स और केंद्र सरकार के निर्देशन में बड़े बाड़े में रह रहे चीतों को खुले में छोड़ने के साथ ही पर्यटकों के लिहाज से पार्क में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने Aajtak से फोन कॉल पर चर्चा करते हुए बताया, नामीबिया से लाए गए चीतों को चरणबद्ध तरीके से छोटे बाड़े से 500 हेक्टयर के बड़े बाड़े में रिलीज किया जा चुका है. सभी चीते पूरी तरह फिट हैं, और स्वछंद रूप से शिकार कर रहे हैं. 

सभी चीते पूरी तरह फिट हैं. (फाइल फोटो)

चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज करने की तारीख तय नहीं है, क्योंकि टास्क फोर्स और केंद्र सरकार ही इस बारे में कुछ बता पाएंगे. लेकिन फरवरी माह में चीतों को खुले में छोड़ने योजना के मद्देनजर सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही टूरिज्म की शुरुआत को लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं. कूनो पार्क का पिछले सीजन से बंद टिकटोली गेट अब पर्यटकों के लिए खुल जाएगा. 

Advertisement

पार्क प्रबंधन के मुताबिक, भले ही पर्यटक अभी चीतों को नहीं देख पाते हैं. लेकिन जब से कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाया गया है, तब से कूनो नेशनल पार्क की प्रसिद्धि बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

17 सितंबर के बाद से देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ी है और उम्मीद है कि जब चीते खुले जंगल में छोड़ दिए जाएंगे तो देश में इकलौता कूनो नेशनल पार्क ही होगा जहां पर्यटक चीतों को देख सकेंगे. इसलिए पर्यटकों की संख्या नए रिकॉर्ड भी बना सकती है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement