Advertisement

MP की शिवराज सरकार प्लेन से कराएगी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा, जानिए स्कीम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहा कि संत रविदास की जन्मस्थली को भी सरकारी तीर्थ यात्रा योजना में शामिल किया जाएगा. इसे मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के नाम से जाना जाता है. हम तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को विमानों से ले जाएंगे. योजना में 60 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है. 

शिवराज सिंह चौहान मार्च से बुजुर्गों को प्लेन से कराएंगे तीर्थ यात्रा. शिवराज सिंह चौहान मार्च से बुजुर्गों को प्लेन से कराएंगे तीर्थ यात्रा.
aajtak.in
  • भिंड,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

दिल्ली सरकार के ट्रेन से तीर्थयात्रा कराने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मार्च से सरकारी योजना के तहत विमान से तीर्थ यात्रा के लिए भेजा जाएगा. वे भिंड में संत रविदास की जयंती और चंबल संभाग की विकास यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, "संत रविदास की जन्मस्थली को भी इस सरकारी तीर्थ यात्रा योजना में शामिल किया जाएगा. इसे मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के नाम से जाना जाता है. हम तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को भी विमानों से ले जाएंगे."

सरकारी खर्चे पर होती है यात्रा  

'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिक सरकारी खर्चे पर किसी भी सूचीबद्ध तीर्थ स्थान की यात्रा कर सकते हैं. सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने यह भी कहा कि भिंड को एक नगर निगम के रूप में अपग्रेड किया जाएगा.

भिंड शहर को एक मेडिकल कॉलेज भी मिलेगा. यहां वर्तमान में एक नगरपालिका परिषद है. 'विकास यात्रा' सभी वार्डों में जाकर पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएगी. साथ ही, परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा. यात्रा का समापन 25 फरवरी को होगा.

Advertisement

केजरीवाल ट्रेन और बसों से करा रहे हैं यात्रा  

बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. इसके तहत दिल्ली का रहने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है, वह इस योजना (एमएमटीवाई) के तहत आवेदन कर सकता है.

वरिष्ठ नागरिक अपने साथ 21 वर्ष से अधिक आयु का एक अटेंडेंट भी लेकर जा सकते हैं. पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में केवल एक बार ही इस योजना का लाभ ले सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement