Advertisement

हाथ में भगवा ध्वज और पीठ पर राममंदिर की तस्वीर...मुंबई की मुस्लिम लड़की पैदल ही निकल पड़ी अयोध्या

जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है, लोगों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. ऐसा ही उत्साह मुंबई से निकली हिजाब पहनी मुस्लिम युवती शबनम शेख और उनके जत्थे को लेकर दिखाई दे रहा है. 

MP के खरगोन में हुआ शबनम का स्वागत. MP के खरगोन में हुआ शबनम का स्वागत.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

हिजाब पहने एक मुस्लिम युवती बजरंगबली का ध्वज लेकर मुंबई से पैदल अयोध्या में रामलला के दर्शन को निकली है. मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पहुंची युवती शबनम और जत्थे का लोगों ने स्वागत किया. शबनम के भगवा ध्वज लेकर सड़क से पैदल गुजरने पर लोग आश्चर्यचकित हैं. शबनम की सुरक्षा में महिला पुलिस और दो गाड़ियां भी साथ चल रही हैं. 
 
जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है, लोगों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. ऐसा ही उत्साह मुंबई से निकली हिजाब पहनी मुस्लिम युवती शबनम शेख और उनके जत्थे को लेकर दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

मुंबई से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए निकली शबनम ने बाकायदा पैदल यात्रा शुरू की है. वे मुंबई-आगरा रोड से अपने जत्थे के साथ पैदल रवाना हुई हैं और शुक्रवार को करीब 400 किमी दूर खरगोन जिले के कसरावद फाटे पर पहुंचीं. 

हाथ में बजरंगबली की तस्वीर वाला भगवा ध्वज और पीठ पर राम मंदिर की तस्वीर लेकर शबनम निकली हैं. उनके साथ जत्थे में विनीत पांडे और रामसरे शर्मा मुंबई से शामिल हैं. शबनम जैसे-जैसे अयोध्या की ओर आगे बढ़ रही हैं, उनकी सुरक्षा के लिए हर थाना इलाके से एक पुलिस जवान और पुलिस का वाहन साथ चल रहा है.

मुंबई से अयोध्या के लिए यात्रा पर निकली शबनम का कहना है, ''मैंने कभी सोचा भी नहीं था. मैं घर से कैंपेनिंग के लिए निकली थी. मंदिर के लिए हमने सोचा था कि मैं पैदल यात्रा करूंगी लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि हमें इतना प्रोटेक्शन मिलेगा. इतने सारे लोग जुड़ेंगे और इतने सारे लोग हमें अप्रिशिएट करेंगे. बहुत सारे लड़कों को राम मंदिर तक पैदल यात्रा करते देख मेरे मन में भी अयोध्या जाने का विचार आया. अलग-अलग जगह से लोग जा रहे हैं. लेकिन मुझे कोई लड़की जाते हुए दिखाई नहीं दी. हो सकता है कि जा रही होंगी. लेकिन मुझे कोई वीडियो दिखाई नहीं दिया. मैंने सोचा लेकिन मैंने यह नहीं सोचा कि मैं मुसलमान हूं तो मैं कैसे जाऊंगी. मैंने सोचा मैं भारत देश की नारी हूं. एक नारी-सब पर भारी, इसलिए प्रभु श्री राम जी का नाम लेकर मैं अयोध्या के लिए निकल पड़ी हूं.''  देखें Video:-

अयोध्या में इस समय एक भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement