Advertisement

MP: महिला की मिली सिर कटी लाश का रहस्य खुला, पति और नाबालिग बेटा अरेस्ट

बैतूल में पुलिस ने एक महिला की सिर कटी लाश के मामले का खुलासा कर दिया. इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पति शैलेंद्र, उसके नाबालिक बेटे और उसके साथी गोविंद वरकडे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर बदमाश है. इससे पहले वह अपनी पहली पत्नी को भी जला कर मार चुका है.  

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने एक महिला की सिर कटी लाश के मामले खुलासा किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला की निर्मम तरीके से हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही की थी. साक्ष्‍यों को छुपाने में उसके नाबालिग बेटे ने भी सहयोग किया था. 

Advertisement

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि 29 दिसंबर 2022 को रानीपुर थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल हनुमान ढोल के पास पुल के नीचे एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. इस मामले में महिला की शिनाख्त के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था.

साथ ही साइबर सेल की भी मदद ली गई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की थी. इस दौरान पुलिस को पता चाला कि सागर जिले के देवरी निवासी दिलीप दांगी ने बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में अपनी बहन राधा राजपूत की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बताया था कि उसकी बहन 2 माह से लापता है.

महिला की सिर कटी लाश का खुलासा

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने राधा के पति शैलेंद्र राजपूत और उसके परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. मगर, इसके पहले ही रंग पंचमी के दिन शैलेंद्र अपने घर से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस का शक उस पर गहरा गया. जब शैलेंद्र का रिकॉर्ड चेक किया गया, तो पुलिस को पता चला कि वह एक शातिर क्रिमनिल है. 

Advertisement

पहली पत्नी की भी शैलेंद्र ने की थी हत्या 

इसके बाद शैलेंद्र के फोन को सर्विलांस पर लिया गया और पता चला कि वह पुणे में. पुलिस की एक टीम पुणे पहुंची और उसे पकड़ लिया. पूछताछ में शैलेंद्र ने अपना गुनाह कबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि पत्नी से विवाद होता था.  घटना के दिन उससे मारपीट की जिसमें उसकी मौत हो गई.

लाश को दिनभर अपने घर में छुपा कर रखा. रात को अपने नाबालिग बेटे की मदद से अपनी निजी कार में रखकर हनुमान बल मंदिर की पुलिया के पास ले जाकर फेंक दिया. सिर को शाहपुर थाना क्षेत्र के निशाना गांव में पेट्रोल डालकर जला दिया. जिससे लाश की शिनाख्त न हो सके.   

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस दौरान शैलेंद्र को छुपाने में उसके परिचित गोविंद वरकड़े ने मदद की. पुणे में भी उस ने रहने की व्यवस्था कराई थी. पुलिस ने आरोपी पति शैलेंद्र, उसके नाबालिक बेटे और गोविंद वरकडे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर बदमाश है.

उसने अपनी पहली पत्नी को भी जलाकर मार दिया था. इसका मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा आरोपी पहले वन विभाग में नौकरी करता था. इस दौरान अवैध सागौन की कटाई का एक मामला बंकर कांड के रूप में सामने आया था. उस मामले में भी आरोपी शामिल था और उसे वन विभाग ने उसे नौकरी से हटा दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement