Advertisement

MP: चरित्र संदेह में पत्नी और दो बच्चों पर किया जानलेवा हमला, बच्चे की मौत, पत्नी और बेटी की हालत गंभीर

रीवा में एक शख्स ने धारदार हथियार से पत्नी और सौतेले बच्चों पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में मासूम बच्चे की मौत हो गई. पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद जंगल में छुप गया था.

चरित्र पर संदेह की वजह से पत्नी की हत्या चरित्र पर संदेह की वजह से पत्नी की हत्या
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीव ,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में एक शख्स ने धारदार हथियार से पत्नी और सौतेले बच्चों पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में मासूम बच्चे की मौत हो गई. पत्नी और बेटी की हालत गंभीर है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हत्या करने के बाद आरोपी जंगल में छुप गया था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

यह घटना जिले के डभौरा थाना के छिपिया गांव की है, यहां रहने वाले रामबली चर्मकार और सीमा चर्मकार के बीच झगड़ा हुआ. आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. जिसके कारण दोनों के बीच किसी ना किसी बात पर विवाद होता था.

पति ने पत्नी और बच्चों पर किया जानलेवा हमला 

बीती रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में रामबील ने धारदार हथियार से वार किया. इतना ही नहीं आरोपी ने अपने पांच साल के बेटे और 7 साल की बेटी को भी मारने की कोशिश की. 

मासूम बच्चे के मौत, पत्नी और बच्ची घायल 

इस घटना में मासूम बच्चे की मौत हो गई पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी रामबली चर्मकार ने पत्नी और बच्चों को मारने की नियत से हमला किया था.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

गंभीर चोट होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई. पत्नी और बच्ची को भी गंभीर चोटें आई हैं. थाना डभौरा में अपराध क्रमांक 79/24 धारा 109,103(1) BNA 2023 कायम कर विवेचना में लिया गया. आरोपी जंगल में छिपा था जहां से गिरफ्तार कर लिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement