Advertisement

शादी में फोटो खिंचवाने पर हुआ विवाद, चाकू मारकर कर दी दुल्हन के ममेरे भाई की हत्या

MP: बैतूल में शादी समारोह में हुई चाकूबाजी में दुल्हन के ममेरे भाई की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जयमाला के बाद फोटो सेशन के लिए दुल्हन के भाई अपनी बहनों के साथ स्टेज पर गए और शादी में आए दो युवकों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया. इस पर विवाद इतना बढ़ गया और चाकूबाजी शुरू हो गई.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में शादी समारोह में चाकू चलने पर एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जयमाला के बाद फोटो सेशन के दौरान विवाद हुआ. जिसमें दुल्हन के ममेरे भाई की हत्या हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह घटना शाहपुर थाना इलाके के हाथी कुंड गांव में हुई. रविवार की रात दिनेश यादव की बेटी की शादी थी. बारात आने के बाद जयमाला का कार्यक्रम के बाद बाराती और रिश्तेदार फोटो सेशन के लिए स्टेज पर गए. दुल्हन के मामा के दो बेटे चंद्रशेखर उर्फ बीरबल यादव और मोहन यादव अपने परिवार के साथ शादी में आए थे. दोनों भाई बहन के साथ फोटो खिंचवाने स्टेज पर गए और उनकी बहने भी साथ आ गईं. 

दुल्हन के ममेरे भाई की चाकू गोदकर हत्या

इस दौरान विक्की यादव और देवेंद्र यादव ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए. बीरबल और मोहन ने इसका विरोध किया. लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि देवेंद्र यादव ने बीरबल को पकड़ा और विक्की यादव ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके अलावा मोहन यादव के सिर पर भी चाकू से वार किया और मौके पर अफरातफरी मच गई.   

Advertisement

हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से हुए फरार 

घटना के बाद दोनों घायलों को पाढर अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने चंद्रशेखर उर्फ बीरबल यादव को मृत घोषित कर दिया. घायल मोहन यादव को सिर पर कम चोट लगी थी जिसे प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी. पुलिस ने रविवार की मृतक की लाश का पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया. 

इस मामले पर टीईआई एआर खान का कहना है कि शादी में वरमाला के बाद फोटो सेशन चल रहा था. इस दौरान विवाद होने पर दुल्हन के ममेरे भाइयों पर चाकू से हमला किया. जिसमें एक की मौत हो गई है दूसरा सिर में चोट लगने से घायल हो गया. दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है दोनों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement