Advertisement

गैंगवार में हत्याओं का सिलसिला जारी... धर्मपाल पारदी हत्याकांड के आरोपी मोहन का मर्डर, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

Crime News: धर्मपाल की हत्या के ठीक डेढ़ महीने बाद जलपुरी बाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जलपुरी बाई के साथ धर्मपाल की पत्नी ने मारपीट की थी. बुजुर्ग जलपुरी बाई पर आरोप था कि उसने और उसके बेटों ने पीड़िता के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किये थे.

गोलीबारी के Exclusive विजुअल. गोलीबारी के Exclusive विजुअल.
aajtak.in
  • गुना ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिले में पारदी समुदाय के बीच गैंगवार की स्थिति निर्मित हो गई है. पहले धर्मपाल पारदी और अब मोहन पारदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी बीच जलपुरी बाई नाम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पुलिस के होश उड़ा कर रख दिए हैं. गैंगवार को रोकने के लिए पूरा बिलाखेड़ी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. 

Advertisement

31 मार्च को धर्मपाल पारदी की गोली मारकर हत्या की गई थी. धर्मपाल की बहन को बदमाश अपने साथ उठाकर ले जा रहे थे. जब इस बात का विरोध धर्मपाल ने किया तो रामगोपाल गैंग ने गोली चला दी. धर्मपाल के पैर में गोली लगी लेकिन उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचने दिया गया जिसके चलते धर्मपाल की मौत हो गई.

हालांकि, बदमाशों का आरोप था कि धर्मपाल ने पुलिस से मुखबिरी की थी इसलिए उसकी हत्या कर दी गई. धर्मपाल की हत्या के वक्त घटनास्थल पर रामगोपाल गैंग के सरगना की मां जलपुरी बाई भी मौजूद थी.

यह भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड बदमाश की मां ने किया सुसाइड, महिला की अश्लील Pics वायरल करना बना वजह; हाईप्रोफाइल हत्याकांड मामले से जुड़े थे तार

धर्मपाल की हत्या के ठीक डेढ़ महीने बाद जलपुरी बाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जलपुरी बाई के साथ धर्मपाल की पत्नी ने मारपीट की थी. बुजुर्ग जलपुरी बाई पर आरोप था कि उसने और उसके बेटों ने पीड़िता के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किये थे. 10 मई की रात जलपुरी बाई का शव घर से 6 km दूर गोकुल सिंह चक के पेड़ पर लटका मिला था.

Advertisement

12 मई को जब जलपुरी बाई की आत्मशांति के लिए बिलाखेड़ी गांव में क्रियाकर्म चल रहा था तो बदला लेने की नीयत से रामगोपाल गैंग के सदस्य गांव पहुंच गए. 10 अवैध मोटरसाइकिलों पर 15 बदमाश अवैध हथियारों से लैस होकर बिलाखेड़ी गांव पहुंच गए. 

जलपुरी बाई का बेटा सत्तू समेत गैंग के सदस्य सिंधू, मोहन, कृपाल, ज्वाला समेत 15 बदमाशों ने धर्मपाल के घर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में मृतक धर्मपाल पारदी के भाई धर्मोद ने भी फायरिंग कर दी . गैंगवार में रामगोपाल गैंग का सदस्य मोहन पारदी को गोली लग गई जिसके उसकी मौत हो गई. धर्मोद पारदी के पैर में भी गोली लगी. दोनों ही ओर से सैकड़ों राउंड फायर किए गए. 

CSP ज्योति उमठ इस मामले में बताया कि पुलिस ने मोहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बिलाखेड़ी गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. 
 
गैंगवार की इस घटना ने पुलिस के होश उड़ाकर रख दिये हैं. माना जा रहा है कि बदले की नीयत से और भी हत्याएं की जा सकती हैं. ये मामला हाईप्रोफाइल आत्माराम पारदी हत्याकांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी की मुख्य भूमिका रही थी. हालांकि राज्य शासन ने उक्त पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement