Advertisement

Ujjain: पिता ने बेटे को घोंपा चाकू, शमशान घाट पहुंचकर पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार

पुलिस ने बताया कि संजू और उसके पिता कैलाश के बीच आए दिन विवाद होता था. बुधवार को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने पुत्र को चाकू मार दिया. नशे की हालत में पिता कैलाश ने बेटे संजू को चाकू मारा दिया और उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने रुकवाया अंतिस संस्कार पुलिस ने रुकवाया अंतिस संस्कार
संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन से हत्या का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने शमशान घाट पहुंचकर युवक का अंतिम संस्कार रुकवाया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि यह हत्या पारिवारिक विवाद के चलते हुई आए दिन पिता और पुत्र के बीच गाली-गलौज और मारपीट होती थी.   

Advertisement

इस मामले पर सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि शहर के जयसिंहपुरा क्षेत्र में रहने वाले संजू और उसके पिता कैलाश के बीच आए दिन विवाद होता था. बुधवार को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पिता और पुत्र में चाकू बाजी हो गई. नशे की हालत में पिता कैलाश ने बेटे संजू को चाकू मारा दिया.

पिता ने चाकू घोंपकर बेटे को उतारा मौत के घाट

परिजन घायल बेटे को हॉस्पिटल लेकर नहीं गए. लेकिन सुबह मां अपने बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी. लेकिन बेटे की पल्स बंद हो गई और जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और बेटे का अंतिम संस्कार करने लाश को शमशान घाट ले गए. 

पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आए दिन दोनों के बीच में विवाद होता था और चाकू बाजी के चलते यह घटना हुई है.

Advertisement

पुलिस ने मृतक के पिता और मां के खिलाफ दर्ज की FIR

परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. आरोपी कैलाश और मृतक की मां ताराबाई के खिलाफ हत्या करने और हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement