Advertisement

MP: पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया चक्का जाम

भिंड के अग्रवाल कॉलोनी में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में युवक विष्णु यादव की मौत हो गई. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की. पुलिस ने सात आरोपियों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

युवक की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो) युवक की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
हेमंत शर्मा
  • भिंड ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अग्रवाल कॉलोनी में शनिवार रात को दो गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुरानी रंजिश के चलते चली गोलियों में विष्णु यादव नाम के युवक को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतक के परिजनों ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को इटावा रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया. इस घटना के बाद से इलाके में गुस्से का माहौल है. मृतक के भाई की शिकायत पर अंशु तोमर, अभी यादव, बंटू यादव राम सिंह तोमर, छोटू राजावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

युवक की गोली मारकर हत्या

एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया कि घटना रात के 10 बजे की है, जिसमें विष्णु यादव की गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए चक्का जाम किया था, जिसे समझाइश देकर खुलवा दिया गया है. सात आरोपियों पर FIR दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस 

इस गोलीबारी से इलाके में तनाव फैल गया है, लेकिन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement