Advertisement

इंदौर: Zomato के डिलीवरी ब्वॉय की चाकू गोदकर हत्या, जानिए पूरा मामला

इंदौर में 22 साल के जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. रात के समय युवक डिलीवरी देने जा रहा था. उसी दौरान तीन युवकों ने उसे घर लिया और पैसे मांगने लगे. पैसे न देने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सुनील वर्मा (फाइल-फोटो) सुनील वर्मा (फाइल-फोटो)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक युवक की गुरुवार रात चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी. युवक जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. देर रात को करोल बाग में ऑर्डर की डिलीवरी करने जा रहा था. तभी रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोका और पैसे मांगे. मना करने पर उसपर चाकू से हमला कर दिया.

खून से लथपथ सुनील वर्मा खुद मोटरसाइकिल चलाकर अरविंद अस्पताल पहुंचा.जहां गार्ड की मदद से उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे वहां से एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.  

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. मृतक की उम्र 22 साल थी और वो  राजगढ़ के भगोरा गांव का रहने वाला था.

वहीं इस मामले पर एडिश्नल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि डिलीवरी बॉय की हत्या की जांच की जा रही है. रात के समय तीन लोगों ने उसे लूटने की कोशिश की थी और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था. अस्तपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement