Advertisement

सागर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, ताना मारने पर भाभी और भतीजियों का कत्ल, देवर निकला कातिल

सागर में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का देवर और मासूम बच्चियों का चाचा निकला. पुलिस ने बताया कि शुरुआत से ही उन्हें प्रवेश पटेल पर शक था. हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो प्रवेश अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया.

भाभी और भतीजियों की हत्या करने वाला देवर अरेस्ट भाभी और भतीजियों की हत्या करने वाला देवर अरेस्ट
सर्वेश पुरोहित
  • सागर ,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का देवर और मासूम बच्चियों का चाचा निकला. 30 जुलाई को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने नेपाल पैलेस में एक तीन मंजिल के मकान में महिला और उसकी दो बच्चियों के शव मिले थे. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी देवर पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है और वो ऑनलाइन सट्टा लगाने के चक्कर में कर्जदार बना गया. कर्ज को लेकर मां और भाभी अक्सर ताना मारा करती थी, जिससे तंग आकर उसने अपनी भाभी और दो मासूम भतीजियों की बेरहमी से हत्या की थी. 

देवर निकला भाभी और भतीजियों का कातिल

बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी भाभी से रुपये की डिमांड की थी. जिस पर दोनों की बहस हुई और भाभी ने पहले दिए पैसों का ताना मारा. इस पर प्रवेश पटेल भड़क गया और वो अपनी भाभी से हाथापाई करने लगा. इसके बाद वो किचन में गया और हसिए से भाभी वंदना पर 4-5 वार कर मार दिया. इसके बाद उसने दोनों भतीजियों को भी मौत के घाट उतारा. फिर अपने बड़े भाई के कपड़े पहनकर लूट दिखाने के लिए अलमारी में रखे गहने और कैश लेकर फरार हो गया. 

Advertisement

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो 30 जुलाई की शाम 5 बजे अपने बड़े भाई विशेष पटेल के घर गया था. भाई ड्यूटी से घर नहीं आए थे और उसने भाभी से रुपये मांगे. इस पर भाभी ने कहा कि हम तुम्हारी वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. आए दिन अपने भाई से पैसे लेते रहते हो. गुस्से में आकर उसने भाभी को धक्का मारा और वो दीवार से टकरा गई. इसके बाद किचन में रखा हसिया उठाया और भाभी पर हमाला कर उन्हें मौते के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों भतीजियों की हत्या की. 

पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को अरेस्ट किया

पुलिस ने बताया कि शुरुआत से ही उन्हें प्रवेश पटेल पर शक था. जांच के बाद उसके ससुराल से उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी से घटना के समय पहने कपड़े, डोरमेट घटना में इस्तेमाल हसिया और पत्थर के साथ एक सोने का हार, चांदी की चार चूड़ियां, 10 हजार नगद रुपये और गाड़ी बरामद की है. मुख्य आरोपी प्रवेश पटेल के साथी प्रकाश पटेल को भी इस वारदात में सह आरोपी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement