Advertisement

हिंदू लड़के से हुआ प्यार तो रूबीना से बनी 'रक्षा', अपनाया सनातन धर्म फिर की शादी, Video

रूबीना और प्रतीक खंडवा पहुंचे. यहां आकर महावदेवगढ़ शिव मंदिर आए. यहां पर दोनों की शादी हुई. इस विवाह में प्रतीक का परिवार शामिल हुआ, लेकिन रूबीना के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ. शादी से पहले रूबीना ने सनातन धर्म अपनाया.

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी. मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी.
जय नागड़ा
  • खंडवा,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा में महादेवगढ़ शिव मंदिर में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से मंदिर में शादी की और सनातन धर्म भी अपनाया. रूबीना नाम की यह लड़की अब 'रक्षा' बन गई है. युवक-युवती दोनों बुरहानपुर के रहने वाले हैं और खंडवा आकर उन्होंने यह विवाह किया है. रक्षा बनी रूबीना का कहना है कि उसे बचपन से ही सनातन धर्म आकर्षित करता थ. इस धर्म में महिलाओं का बहुत सम्मान है. उसे सभी हिंदू त्योहार भी अच्छे लगते हैं. 

Advertisement
मंदिर में हुई प्रतीक और रूबीना की शादी.

दरअसल, बुरहानपुर के रहने वाले प्रतीक सोलंकी और वहीं की ही रहने वाली रूबीना के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रूबीना प्रतीक से शादी करना चाहती थी. प्रतीक का परिवार बेटे की मुस्लिम लड़की से शादी कराने को राजी थी, लेकिन रूबीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए थे.
 

देखें वीडियो...

 

रूबीना और प्रतीक खंडवा पहुंचे. यहां आकर महावदेवगढ़ शिव मंदिर आए. यहां पर दोनों की शादी हुई. इस विवाह में प्रतीक का परिवार शामिल हुआ, लेकिन रूबीना के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ. शादी से पहले रूबीना ने सनातन धर्म अपनाया. उसका नाम रूबीना से रक्षा रखा गया. इसके बाद सैकड़ों लोगों की मौजदूगी में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया. 

देखें वीडियो...

रूबीना ने कहा, ''मैं प्रतीक के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में थी और शादी करना चाहती थी. उसे सनातन धर्म पसंद है, क्योंकि इस धर्म में महिलाओं का बहुत सम्मान होता है. मुझे हिंदू रीति-रिवाज पसंद हैं और सारे त्योहार भी काफी पसंद हैं.'' 

Advertisement

महदेवगढ़ शिव मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि रूबीना नाम की मुस्लिम लड़की ने सनातन धर्म अपना अपने प्रेमी से मंदिर में शादी की है. अब उसका नाम रक्षा हो गया है. उसका कहना है कि वह बचपन से ही सनातन धर्म से प्रभावित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement