Advertisement

गले में बांधा बेल्ट और युवक को बनाया कुत्ता, बेरहम आरोपी बोले- भौंक...सॉरी बोल

Bhopal News: फिल्मी स्टाइल में गुंडागर्दी करने और मानवता को शर्मसार करने वाले एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है. दरअसल, कुछ लोगों ने एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर उसको कुत्ता बनने को कहा और फिर उससे किसी मामले को लेकर माफी भी मंगवाई. साथ ही कुत्ते की तरह भौंकने का दबाव डाला.

भोपाल में युवक के साथ बदसलूकी. भोपाल में युवक के साथ बदसलूकी.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक के गले में फंदा डालकर कुत्ते की तरह बर्ताव करते दिख रहे हैं. साथ ही किसी बात पर माफी भी मंगवा रहे हैं और चंगुल में फंसा युवक गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में बेल्ट लेकर कुछ लोग युवक को मारने की धमकी दे रहे हैं. गुंडों के चंगुल में फंसा युवक वीडियो में गिड़गिड़ाता हुआ दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.

तीनों आरोपी गिरफ्तार 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, ''मैंने देखा है वह वीडियो और वह बहुत गंभीर किस्म का लगा. मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. पुलिस कमिश्नर भोपाल को घटना के जांच के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, इस वारदात की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों समीर, साजिद और फैजान पर गिरफ्तार कर लिया गया है. 

आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी

यह मामला सामने आने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नाराजगी व्यक्त की है. CM ने भोपाल पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की नजीर पेश करें. मुख्यमंत्री ने निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं, तीनों आरोपियों के घर पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा. 

Advertisement

9 मई का वीडियो, पीड़ित ने ही वायरल किया

भोपाल की टीला जमालपुरा पुलिस की पड़ताल में पता चला कि पीड़ित का नाम विजय है. पीड़ित के परिजनों ने भी पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इसके अनुसार, बीती 9 मई को यह वीडियो बनाया गया था. पीड़ित के भाई का आरोप है कि पहले भी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई थी. मगर पुलिस ने एफआईआर लिखने से इनकार कर दिया था और उल्टे पैर भगा दिया था. इसके बाद परिवार ने परेशान होकर खुद सोशल मीडिया पर पीड़ित का वीडियो वायरल किया.  

धर्म परिवर्तन करने का दबाव

परिजनों का आरोप है कि वीडियो बनाने वालों ने ही पहले विजय को नशा करने की लत लगा दी थी. आरोपी युवक पीड़ित को जबरन गांजा और चरस का नशा कराते थे. एक बार उनके कहने पर विजय से अपने ही घर में चोरी कर ली थी. इसके अलावा, पीड़ित पर जबरन मांस खाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला था. 

बेटे को जबरन फंसाया: आरोपी की मां 

उधर, एक आरोपी साहिल की मां ने सफाई दी और कहा कि हमारे बच्चे ने विजय पर धर्म परिविर्तन का कोई दबाव नहीं डाला. बेटे को जबरन फंसाया जा रहा है.   

Advertisement

(इनपुट: इजहार हसन)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement