Advertisement

अनोखी परंपरा... यहां तोप के धमाके की आवाज से लोग खोलते हैं रोजा, देखिए Video

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जिस किले पर पारस पत्थर होने के दावे किए जाते हैं, वहां किले के प्राचीर से रमजान के महीने में तोप चलाकर रोजा खोलने की अनोखी परंपरा जारी है. सहरी और इफ्तार की सूचना देने के लिए किले की पहाड़ी पर तोप चलाई जाती है. तोप चलाने के लिए बाकायदा जिला प्रशासन से परमिशन ली जाती है.

तोप से गोला दागते लोग. तोप से गोला दागते लोग.
राजेश रजक
  • मध्य प्रदेश,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रमजान के महीने में तोप चलाने की अनोखी परंपरा चली आ रही है. यहां तोप चलाने के बाद होने वाले धमाके की आवाज सुनकर मुस्लिम समाज के लोग रोजा खोलते हैं और सेहराई खाना बंद करते हैं. यर परंपरा करीब 300 साल पुरानी है. 

सहरी और इफ्तार की सूचना देने के लिए किले की पहाड़ी पर तोप चलाई जाती है. इसके लिए बाकायदा जिला कलेक्टर से परमिशन ली जाती है. तोप चलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक महीने का लाइसेंस जारी किया जाता है. 

Advertisement

30 गावों में सुनाई पड़ती है तोप की गूंज

यहां आज भी मुस्लिम समाज के लोग किले की पहाड़ी से चलने वाली तोप की आवाज सुनकर ही रोजा खोलते हैं. इस तोप की गूंज करीब 30 गावों में सुनाई पड़ती है. कई सालों से एक ही परिवार किले पर तोप चलाता आ रहा है. 

तोप चलाने से पहले मिलता है सिग्नल

वहीं, ईद के बाद तोप की साफ-सफाई करके इसे सरकारी गोदाम में जमा कर दिया जाता है. तोप चलाने से पहले मस्जिद से सिग्नल मिलता है. इसके लिए मस्जिद की मीनार पर लाल रंग की रोशनी की जाती है. इसके बाद ही तोप चलाई जाती है. 

देखिए वीडियो...

राजस्थान में भी है ऐसी परंपरा

ऐसा बताया जाता है कि देश में राजस्थान में भी तोप चलाने की परंपरा है. इसके बाद मध्य प्रदेश का रायसेन दूसरा ऐसा शहर है, जहां पर तोप चलाकर रमजान माह में सहरी और इफ्तारी की सूचना दी जाती है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement