Advertisement

नागपुर टू जबलपुर... उलझी BJP नेता सना खान की मर्डर मिस्ट्री! भाई ने मानने से किया इनकार तो फिर किसकी थी लाश?

महाराष्ट्र की BJP नेता सना खान की मर्डर मिस्ट्री सुर्खियों में है. बीते दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर में सना खान की हत्या कर लाश नदी में फेंक दी गई थी. इसके बाद से पुलिस लाश की तलाश में जुटी थी. इसी बीच मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक लड़की की लाश मिली है. इस लाश को देखने के बाद सना खान के भाई ने कहा कि ये लाश बहन की नहीं है. सवाल है कि फिर ये लाश किसकी है?

बीजेपी नेता सना खान. (File Photo) बीजेपी नेता सना खान. (File Photo)
धीरज शाह/लोमेश कुमार गौर
  • जबलपुर/हरदा,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के बाद पुलिस को अब तक सना की लाश नहीं मिल पाई है. शव की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम ने हिरन नदी में कई किलोमीटर के एरिया में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव का सुराग नहीं लगा. इसके बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है. इस हत्याकांड में अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. वहीं हरदा में मिली एक लाश की जब शिनाख्त कराई गई तो सना के भाई कहा कि ये बहन की लाश नहीं है. इसके बाद सवाल उठता है कि आखिर वो लाश किसकी थी.

Advertisement

हत्याकांड की जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस के दो अधिकारी जबलपुर में डेरा जमाए हुए हैं. अब सबूत जुटाने के लिए नागपुर से फोरेंसिक टीम शहर आई है, जो आरोपी अमित साहू के घर, ढाबे और कार की जांच पड़ताल करेगी. बीजेपी लीडर सना खान 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आने के लिए निकली थीं. दो अगस्त की सुबह वह बिलहरी राजुल टाउन स्थित अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू के घर पहुंचीं. यहां पहुंचने के बाद सना का पति अमित साहू से विवाद हो गया.

यह भी पढ़ेंः 'घर में किया मर्डर, नदी में फेंकी लाश और...', BJP नेता सना खान के कातिल पति का कुबूलनामा

विवाद के बीच अमित साहू ने लाठी से हमला कर सना की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अमित ने अपने एक साथी राजेश सिंह की मदद से लाश को हिरन नदी में फेंक दिया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के पति अमित और उसके साथी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की थी.

Advertisement
बीजेपी नेता सना खान का पति अमित साहू. (File Photo)

पूछताछ में आरोपी ने हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने की बात कबूल की थी. इसके बाद 12 अगस्त से नागपुर और जबलपुर पुलिस लाश की तलाश में जुटी थी, लेकिन लाश का सुराग नहीं लगने पर तलाशी अभियान बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी नेता सना खान मर्डर में ट्विस्ट, पति के अलावा एक और शख्स कत्ल में शामिल

इस हत्याकांड में अभी तक न तो मृतका का शव मिला है, न ही उनके मोबाइल और बैग का कोई सुराग लग सका है. ऐसी स्थिति में नागपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के लिए उसके बिलहरी स्थित घर की फोरेंसिक जांच कराने का फैसला लिया है.

सना खान का भाई बोला मेरी बहन का शव नहीं   
 
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 8 दिन पहले कुएं में एक शव मिला था. आठ दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद इस शव को अभी फ्रीजर में रखवाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान का शव भी अभी नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंः MP News: शव देखकर सना खान के भाई ने कहा- यह मेरी बहन नहीं, अब सामान देखकर होगी पहचान

Advertisement

परिजनों को आशंका है कि यह शव उनका हो सकता है. इसलिए शिनाख्ती के लिए सना खान के परिजन नागपुर से हरदा पहुंचे. इस दौरान शव को देखने के बाद सना के भाई मोहसिन ने कहा कि यह शव बहन का नहीं है. अब शव के साथ मिली सामग्री की भी जांच की जाएगी.

बिजनेस पार्टनर थीं सना खान, पैसों को लेकर पति से चल रहा था विवाद

महाराष्ट्र निवासी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Morcha) की महामंत्री सना खान नागपुर से जबलपुर पहुंची थीं. जबलपुर में सना खान का पति अमित साहू ढाबा चलाता है. पुलिस का कहना है कि सना पति अमित की बिजनेस पार्टनर भी थीं. पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसी को लेकर अमित ने सना की हत्या कर लाश नदी में फेंक दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement