Advertisement

नामीबियाई चीता 'धात्री' भी हुई आजाद, कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ी गई

Kuno National Park: अब कूनो के खुले जंगल में चीतों की संख्या कुल 8 हो गई है. इनमें 4 नर और 4 मादा हैं. कूनो में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से अब तक कुल 20 चीते लाए गए थे. इनमें से 3 की मौत हो चुकी है. अब 17 चीते बचे हैं. इनके अलावा एक शावक भी यहां मौजूद है.

खुले जंगल में छोड़ी गई नामीबियाई मादा चीता धात्री. खुले जंगल में छोड़ी गई नामीबियाई मादा चीता धात्री.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

MP News:  श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में कैद मादा चीता धात्री (तिब्लिसी) को भी आखिरकार खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. अब कूनो के खुले जंगल में चीतों की संख्या कुल 8 हो गई है. इनमें 4 नर और 4 मादा हैं. कूनो में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से अब तक कुल 20 चीते लाए गए थे. इनमें से 3 की मौत हो चुकी है. अब 17 चीते बचे हैं. इनके अलावा एक शावक भी यहां मौजूद है.

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है. क्वारांटाइन बाड़े की अवधि महीनो पहले पूर्ण कर चुकी तिब्लिसी (धात्री) को भी आखिरकार शनिवार को खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. जिसके बाद कूनो के खुले जंगल में नामीबिया के 5 और साउथ अफ्रीका के 3 चीते रिलीज किए गए हैं. जो अपनी सामान्य प्रवृत्ति से कूनो प्रबंधन को संतुष्ट कर चुके हैं. 

वहीं, नामीबियाई दो चीते अभी भी बड़े बाड़े में हैं. इनमें से पवन (ओबान) को खुले जंगल में से वापस बाड़े में लाकर रखना पड़ा था, तो वहीं मादा ज्वाला को शावक के लिहाज से बाड़े में रखा हुआ है. 

कूनो के पश्चिम और पूर्व की रेंज में लगातार चीतों की मूवमेंट दूर तक दिखाई देती है, जिसके बाद यह माना जा रहा है कि कूनो के खुले जंगल में पहुंचने के बाद चीते अपनी टेरिटरी को खंगाल रहे हैं, जो जल्द अपने एरिये चुनने के बाद स्थाई रूप से यहां बस जाएंगे.

Advertisement

Kuno National Park से राहत भरी खबर, 3 बच्चे गंवा चुकी 'ज्वाला' का आखिरी शावक हुआ चंगा

हालांकि, खुले जंगल में रिलीज की गई मादा चीता आशा को कूनो से ज्यादा शिवपुरी जिले का माधव नेशनल पार्क रास आ रहा है. यही वजह है कि आशा दूसरी बार कूनो की सीमा लांघकर पिछले 15 दिनों से माधव नेशनल पार्क में डेरा जमाए हुए है. जिसकी मॉनिटरिंग में चीता ट्रेकिंग टीम कैम्प कर रही है.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया, मादा चीता धात्री को भी कूनो की ओपन रेंज में रिलीज कर दिया गया है. कूनो के खुले जंगल में अब कुल चीतों की संख्या 8 हो गई है. जिसमें 5 नामीबियाई और 3 साउथ अफ्रीकी चीते शामिल हैं. सभी सामान्य रूप से कूनो पार्क के जंगलो में घूम रहे हैं. जिनके पीछे चीता मॉनिटरिंग टीम सतत रूप से निगरानी कर रही है.

चीतों की निगरानी के लिए 2 ATV वाहन मिले

कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में रह रहे सभी चीतों को अब चरणबद्ध तरीके से खुले जंगल रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में बारिश के सीजन में चीतों की मॉनिटरिंग में परेशानी न हो, इस लिहाज से कूनो प्रबंधन को दो एटीवी (ऑल टेरेन व्हीकल) वाहन मिले है.

Advertisement

ये ऐसे वाहन हैं, जिनसे किसी भी मौसम और किसी भी रास्ते से आवागमन किया जा सकता है. बड़े टायर और ऊंचाई होने के कारण ये एटीवी वाहन कच्चे रास्ते, कीचड़ ,पथरीले, पहाड़ी रास्ते आदि पर बिना बाधा चल सकते हैं. इस एक वाहन की कीमत करीब 27 लाख रुपए है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement