Advertisement

सलमान खुर्शीद के बयान पर बोले नरोत्तम मिश्रा, बताया 'चाटुकारिता की पराकाष्ठा'

यूपी के मुरादाबाद में सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि भगवान राम की खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती हैं. उनकी खड़ाऊं लेकर हम उत्तर प्रदेश में चले हैं. हमारा विश्वास है कि यहां खड़ाऊं पहुंची हैं, तो रामजी भी पहुंचेंगे.

नरोत्तम मिश्रा और सलमान खुर्शीद. (फाइल फोटो) नरोत्तम मिश्रा और सलमान खुर्शीद. (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

मध्य प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के चर्चित बयान को चाटुकारिता की पराकाष्ठा बताया है. 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर मुरादाबाद में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक प्रेस वार्ता की थी. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि भगवान राम की खड़ाऊं (लकड़ी की चप्पल) दूर तक जाती है. उत्तर प्रदेश में खड़ाऊं पहुंच गई है तो विश्वास है कि ‘राम जी’ भी पहुंचेंगे.

Advertisement

इसको लेकर एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘नर की तुलना नारायण से करना कोई भी उचित नहीं मानेगा. चाटुकारिता की पराकाष्ठा है लेकिन इससे आप दूसरों को आहत कर रहे हैं. कहां 10 जनपथ में रहने वाले राहुल जी और कहां अपने पिता के आदेश पर चौदह वर्ष तक वन वन घूमने वाले वनवासी राम जी, जो मर्यादा पुरुषोत्तम हो गए. कहां उन्होंने भालुओं और वानरों की सेना लेकर राष्ट्र का वंदन किया और लंका को नेस्तनाबूत किया और कहां सरहद पर हमारे जवानों के लिए अपमान की भाषा बोलने वालों की आप नारायण से तुलना कर रहे हो. ये जवानों की भी भावनाओं को आहत करने वाला है. नर की नारायण से तुलना मैं अच्छा नहीं मानता.’

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता हिंदुओं की आस्था को आहत करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है. एक नेता राशिद अल्वी को राम का नाम लेने वाले राक्षस दिखाई देते थे, तो अब सलमान खुर्शीद हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस जैसा आतंकी संगठन से करते हैं. अब उन्हें राहुल गांधी में भगवान राम दिख रहे हैं. 

Advertisement

मिश्रा ने आगे कहा कि हिंदुओं की आस्था पर चोट करने का परिणाम भी कांग्रेस भुगत रही है, लेकिन आश्चर्य है कि फिर भी वो सुधर नहीं रही है. भगवान राम के अपमान का जवाब इस बार फिर देश की जनता कांग्रेस को ऐसा देगी कि वह अपमान की भाषा भूल जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement