Advertisement

हमजा को नरोत्तम मिश्रा गिफ्ट करेंगे चॉकलेट-साइकल, अम्मी की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंचा था मासूम

MP News: आमतौर पर कड़क मिजाज वाले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमजा की मासूमियत से पिघल गए. गृहमंत्री अब मासूम को चॉकलेट और साइकिल गिफ्ट करेंगे. 3 साल का हमजा सोमवार को पुलिस के पास अपनी अम्मी की शिकायत करने पहुंचा था. वजह जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.  

मम्मी की शिकायत करने वाले बच्चे से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात की.  मम्मी की शिकायत करने वाले बच्चे से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात की.
रवीश पाल सिंह/हेमेंद्र शर्मा
  • बुरहानपुर ,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

आमतौर पर कड़क मिजाज वाले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 3 साल के हमजा की मासूमियत से पिघल गए. गृहमंत्री अब दीपावली के मौके पर मासूम  को चॉकलेट और साइकिल गिफ्ट करेंगे. यह बच्चा सोमवार को पुलिस के पास अम्मी की शिकायत करने पहुंचा था कि वह उसकी चॉकलेट छिपा लेती हैं.

यह गुदगुदाने वाला मामला बुरहानपुर जिले के डेढ़तलाई गांव का है. यहां एक 3 साल का मासूम अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिसवालों से बोला कि उसकी अम्मी को जेल में डाल दो. थाने पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी जब बच्चे से इसकी वजह पूछी, तो वह बोलता है कि उसकी अम्मी चॉकलेट छिपा लेती हैं और मुझे पीटती भी हैं. बालक की बातें सुनकर थाने में मौजूद स्टाफ भी हंसने से खुद को रोक न सका. देखें Video:- 

Advertisement

दरअसल,  सोमवार सुबह नहलाने के बाद बच्चे की अम्मी उसकी आंखों में काजल लगा रही थीं, लेकिन इस दौरान बेटा चॉकलेट खाने की ज़िद करने लगा और मां ने उसे हल्का-सा चांटा मार दिया. बस फिर क्या, बच्चा रोने लगा और उसने ज़िद पकड़ ली कि अम्मी की शिकायत करने पुलिस के पास चलो, इसलिए पिता उसे पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे. 

बच्चे को बहलाने लिखी झूठी शिकायत

इस मामले में सब-इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने बताया, बच्चे की शिकायत सुनकर सभी को हंसी आ गई थी. झूठमूठ की शिकायत लिखकर मैंने बच्चे से साइन करने को कहा तो उसने आड़ी-तिरछी लाइनें इस पर खींच दीं. इसके बाद मासूम को समझाया-बुझाया तो पिता के साथ घर चला गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement