Advertisement

'उंगली काटकर दो, बना दूंगा पैसे...' तांत्रिक ने दिया झांसा और तैयार हो गया लड़का

नरसिंहपुर जिले में 4 नवंबर को खेत में एक लड़के का क्षत-विक्षत शव मिला था. उसके सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. दाहिने हाथ की बीच की उंगली काटकर उसके सिर के सामने रखी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

युवक का फाइल फोटो. युवक का फाइल फोटो.
अनुज ममार
  • नरसिंहपुर ,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बीते दिनों एक लड़के की हत्या हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. जांच में जो सच सामने आया, उसे जानने के बाद इलाके के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. तंत्र-मंत्र के जरिए पैसा बनाने का भरोसा देकर दो लोगों ने युवक की उंगली और गर्दन काटकर हत्या की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, 4 नवंबर को गाडरवारा थाना क्षेत्र के टेकापार गांव के एक खेत में सिमरिया कला थाना करेली निवासी अंकित कौरव (22 साल) का क्षत-विक्षत शव मिला था. सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. दाहिने हाथ की बीच की उंगली काटकर उसके सिर के सामने रखी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

चार महीने पहले तांत्रिक से कराई थी झाड़-फूंक

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने थाना प्रभारी विक्रम रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. आरोपियों का पता बताने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया. इसके बाद टीम ने जांच में पाया कि घटना वाली शाम युवक गांव के ही सुरेंद्र काछी (40 साल) और रम्मू काछी (45 साल) के साथ बाइक से गया था. 

Advertisement

इस इनपुट के आधार पर पुलिस उन दोनों व्यक्तियों तक पहुंची. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरेंद्र गांव में तंत्र साधना करता है. चार महीने पहले अंकित कौरव काफी बीमार हो गया था. डॉक्टरी इलाज से आराम नहीं मिलने पर परिवारों ने इसी तांत्रिक से झाड़-फूंक कराई थी. इस दौरान वो ठीक हो गया था.

'उंगली काटकर तंत्र साधना करनी पड़ेगी'

इस वजह से अंकित और उसके परिवार के लोग सुरेंद्र पर काफी विश्वास करने लगे थे. करीब 15 दिन पहले अंकित के बहनोई का हादसे का शिकार हो गए थे. उनका इलाज चल रहा था. काफी पैसा भी खर्च हो रहा था. इसी बीच अंकित ने सुरेंद्र से संपर्क किया. ज्यादा पैसा लगने की बात कही.

इस पर तांत्रिक ने कहा कि वो पैसा बना सकता है. मगर, इसके लिए दाएं हाथ की बीच की उंगली काटकर तंत्र साधना करनी पड़ेगी. इस पर अंकित तैयार हो गया. इसके बाद सुरेंद्र ने अपने चचेरे भाई भगवान दास उर्फ रम्मू के साथ मिलकर नरबली की योजना बनाई. दोनों अंकित को टेकापार गांव ले गए. वहां पूजा पाठ कर प्रसाद में नींद की गोली मिलाकर उसे बेहोश कर दिया.

फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी और दाएं हाथ की उंगली काटकर सिर के सामने रख दी. इसके बाद वहां से फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement