Advertisement

नवरात्र में मैहर में नॉन-वेज बैन, भोपाल-इंदौर में भी मीट की दुकानें रहेंगी बंद

मध्य प्रदेश के मैहर में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भोपाल और इंदौर में चैती चांद, राम नवमी, महावीर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा के दिन मीट की दुकानें बंद रहेंगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

मध्य प्रदेश के मैहर में नवरात्र के दौरान सभी नॉन-वेज खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह फैसला बीजेपी शासित सरकार ने नौ दिन तक चलने वाले चैत्र नवरात्र उत्सव को ध्यान में रखते हुए लिया है. 

मैहर प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर का घर है, जिसे शक्ति पीठ माना जाता है. नवरात्र के दौरान यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि नवरात्र के नौ दिनों तक मैहर में मांसाहारी भोजन नहीं बेचा जाएगा.

Advertisement

भोपाल और इंदौर में भी रहेगा प्रतिबंध
भोपाल और इंदौर में भी कई महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, चैती चांद (30 मार्च), राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) को भोपाल और इंदौर में मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है.

नगर निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई दुकानदार आदेश का उल्लंघन करता है तो उसकी दुकान का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

बीजेपी नेताओं ने की थी मांग
इससे पहले बीजेपी के कई नेताओं, जिनमें पूर्व लोकसभा मुख्य सचेतक और मध्य प्रदेश लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी शामिल हैं, सभी ने मांग की थी कि नवरात्र के दौरान राज्य में मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए.

Advertisement

17 धार्मिक नगरों में स्थायी रूप से बंद होंगे शराब के ठेके
सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 1 अप्रैल से प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराब की दुकानें स्थायी रूप से बंद कर दी जाएंगी, जिसमें मैहर भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement