Advertisement

MP के फरियादी गुजरात में बन गए आरोपी...सोना सिक्का कांड में नया ट्विस्ट, अब नवसारी क्राइम ब्रांच ने बरामद किए 199 सोने के सिक्के

Gold Coins Case: जिन फरियादियों ने सोंडवा के तत्कालीन टीआई विजय देवड़ा और तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर जार्ज पंचम के दौर के 241 सिक्के चुराने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी, अब उन्हीं फरियादियों को सिक्कों के दूसरे मामले में गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

ब्रिटिशकालीन सिक्के बरामद. ब्रिटिशकालीन सिक्के बरामद.
चंद्रभान सिंह भदौरिया
  • अलीराजपुर,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

Gujarat cops seize 199 British-era gold coins in Alirajpur: अलीराजपुर जिले के सोंडवा सोना सिक्का कांड में अब नया ट्विस्ट सामने आ गया है. गुजरात की नवसारी पुलिस ने बैजड़ा गांव पहुंचकर 199 ब्रिटिशकालीन सिक्के बरामद किए और उमराली गांव के एक सोना-चांदी के व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है. MP के फरियादी गुजरात में बन गए आरोपी...

पूरे मामले में ट्विस्ट यही है कि बीती 19 जुलाई 2023 को जिन फरियादियों ने सोंडवा के तत्कालीन टीआई विजय देवड़ा और तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर जार्ज पंचम के दौर के 241 सिक्के चुराने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी, अब उन्हीं फरियादियों को सिक्कों के दूसरे मामले में गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

गुजरात पुलिस ने एक मामला दर्ज कर सोंडवा थाने के फरियादी रमकुबाई बाई, दिनेश, राजू और बाजरीबाई को नवसारी जिले के बिलीमोरा गांव से सोने के सिक्के चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, नवसारी के शब्बीरभाई नामक एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मकान गिराने के दौरान मिले सोने के सिक्कों को अलीराजपुर के मजदूर चुराकर ले गए.

इसी एफआईआर पर गुजरात की नवसारी पुलिस ने 25 दिसंबर को सोंडवा के बैजड़ा गांव से आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद घर में छिपाकर रखे और 199 सिक्के बरामद किए. इस दौरान गुजरात पुलिस ने अलीराजपुर पुलिस का भी सहयोग लिया.

एसपी अलीराजपुर राजेश‌ व्यास ने बताया कि गुजरात पुलिस ने 199 सिक्के बरामद किए हैं. ये सोने के सिक्के उन 241 सिक्कों से अलग हैं, जिन्हें चुराने का आरोप सोंडवा के पुलिसकर्मियों पर लगा है.

Advertisement

पुलिस कप्तान ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. पूरक चार्जशीट का विकल्प खुला रखा गया है. अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास ने बताया कि उनकी पुलिस गुजरात की नवसारी पुलिस को सहयोग कर रही है. 

बता दें कि 241 सिक्के चुराने के आरोप में पुलिस ने सोंडवा थाने के सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी, लेकिन पुलिस कुछ बरामद नहीं कर सकी और सभी को जेल भेज दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement