Advertisement

Betul: झाड़ियों में पड़े नवजात को कुत्ता खींचकर ले जा रहा था, ग्रामीणों ने देखा तो छोड़ दिया

बैतूल में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां किसी ने एक नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया. नवजात को ऐसे झाड़ियों में पड़ा देख कुत्ता उसे खींचकर ले जाने लगा. जैसे ही ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो उसने नवजात को छोड़ दिया. तुरंत ही मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इस मामले की सूचना दी.

किसी ने नवजात को झाड़ियों में फेंका (फोटो-आजतक) किसी ने नवजात को झाड़ियों में फेंका (फोटो-आजतक)
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां किसी ने एक नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया. झाड़ियों में पड़े नवजात को एक आवारा कुत्ता उठाकर भाग रहा था. जैसे ही ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी कुत्ते ने मासूम को छोड़ा और भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

Advertisement

यह घटना आठनेर थाना क्षेत्र के सातनेर  गांव की है. सोमवार करीब शाम 4 बजे ग्रामीणों ने देखा कि झाड़ियों से एक नवजात को कुत्ता खींच कर ले जा रहा है. कुत्ते ने जैसे ही ग्रामीणों को देखा वह नवजात को वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ.

ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और नवजात को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां मासूम को एसएनसीयू में भर्ती किया गया.  

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आयुष श्रीवास्तव का कहना है कि नवजात को जिला अस्पताल लाया गया है. 7 माह में प्रीमेच्योर डिलेवरी हुई है और बच्चा लगभग 12 घंटे का है. नवजात लड़का है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कुत्ते ने बाएं पैर की तीसरी उंगली खींच ली है, जिसकी वजह से उसकी हड्डी बाहर आ गई. इलाज जारी है लेकिन बच्चे की हालत बेहद गंभीर है. 

Advertisement

इस मामले पर आठनेर थाना प्रभारी विजय प्रकाश महोरे ने बताया कि सातनेर गांव में अज्ञात नवजात शिशु झाड़ियों नवजात को कुत्ता उसे मुंह में दबाकर घूम रहा था. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिली थी. नवजात को देखकर लग रहा है कि डिलेवरी के बाद उसे फेंक दिया गया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement