Advertisement

NIA कोलकाता की टीम ने सिमी के पूर्व सदस्य के घर में मारा छापा, ISIS से जुड़े होने का शक

NIA कोलकाता ने खंडवा पुलिस के साथ मिलकर पूर्व सिमी के सदस्य रहे अब्दुल रकीब कुरैशी के घर पर छापा मारा. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसके संबंध ISIS से भी हैं. इसके चलते जांच एजेंसियां अलर्ट हैं. मंगलवार सुबह जैसे ही NIA की कार्रवाई शुरू हुई, तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

पूर्व सिमी के सदस्य अब्दुल रकीब कुरैशी के घर NIA ने मारा छापा पूर्व सिमी के सदस्य अब्दुल रकीब कुरैशी के घर NIA ने मारा छापा
जय नागड़ा
  • खंडवा ,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

NIA की कोलकाता टीम ने खंडवा पुलिस के साथ मिलकर पूर्व सिमी के सदस्य रहे अब्दुल रकीब कुरैशी के घर पर छापा मारा. जैसे ही NIA की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्र खानशाहवली इलाके में पहुंची, तो चारों तरफ हड़कंप मच गया.  

बता दें, NIA ने जनवरी में भी अब्दुल रकीब कुरैशी को गिरफ्तार किया था. उस पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने समेत कई गंभीर आरोप हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसके संबंध ISIS से भी हैं. इसके चलते जांच एजेंसियां अलर्ट हैं. 

Advertisement

छापे के साथ पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी

मंगलवार सुबह जैसे ही NIA की टीम ने कार्रवाई शुरू हुई, तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय पुलिस पूरे बल के साथ मौके पर पहुंची थी. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही थी.

NIA ने करीब दो घंटे मौके पर रह कर अब्दुल रकीब कुरैशी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान NIA के अधिकारियों ने उसके परिवार के लोगों से भी पूछताछ की. कुछ माह पहले पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने गंज बाजार सोला खोली से रकीब को गिरफ्तार किया था. 

ISIS से संबंध होने की आशंका 

NIA को पूछताछ में यह पता चला था कि उसने इंटरनेट के माध्यम से मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैलाया है. इन सभी मामलों की जांच के लिए एजेंसी लगातार इससे जुड़े ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Advertisement

इस मामले पर खंडवा के एसपी सत्येंद्र शुक्ला का कहना है कि NIA की कोलकाता यूनिट को खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र में कुछ कार्रवाई करनी थी. इसके लिए उन्होंने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा था.

इस पर उन्हे पुलिस बल उपलब्ध कराया गया था. जनवरी में NIA ने यहां से एक शख्स को गिरफ्तार किया था, उसी के संबंध में NIA की टीम जांच करने आई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement