Advertisement

MP: बीटेक छात्र की मौत की गुत्थी उलझी, क्रिप्टो-शेयर मार्केट में हुआ था भारी नुकसान

मध्य प्रदेश के रायसेन में बीटेक के छात्र निशंक की मौत की गुत्थी अब तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है. पुलिस को जांच में पता चला है कि निशंक ने शेयर बाजार और क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश कर रखा था.

निशंक की मौत की गुत्थी उलझी निशंक की मौत की गुत्थी उलझी
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन में रेलवे ट्रैक पर मिली बीटेक छात्र निशंक की लाश की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है. इस बीच पुलिस को तफ्तीश में जानकारी मिली है कि मृतक निशंक क्रिप्टो और शेयर मार्केट में भी निवेश करता था. 

दरअसल, निशंक की मौत को लेकर तीन जिलों की पुलिस रविवार से इस बात को लेकर उलझी हुई है कि इस मौत के पीछे वजह क्या है? यह हत्या है या आत्महत्या, यह भी अब तक साफ नहीं हो सका है. 

Advertisement

इस बीच पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली है कि निशंक ने शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में भी निवेश किया हुआ था. इसमें उसे नुकसान उठाना पड़ा था.

नुकसान की भरपाई और शेयर बाजार में ज्यादा निवेश के लिए निशंक ने कुछ दोस्तों से भी उधार लिया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से निशंक ने उधार के पैसे वापस नहीं किए थे जिसके चलते उसकी दोस्तों से बात भी बंद चल रही थी. 

इंस्टाग्राम पर भी क्रिप्टो से जुड़ी पोस्ट की थी शेयर 

निशंक की शेयर बाजार और क्रिप्टो करेंसी में दिलचस्पी उसके इंस्टाग्राम अकाउंट में भी देखने को मिली है. 16 जून को निशंक ने क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी.   

    

हालांकि पुलिस के सामने बड़ी चुनौती अब भी यह साबित करने की है आखिर निशंक की मौत के पीछे क्या कारण है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ट्रेन से कटकर मौत होने की पुष्टि हुई है.

Advertisement

वहीं इस घटना को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी शुरुआती तौर पर हुई जांच के बाद आत्महत्या की ओर इशारा किया है. हालांकि पुलिस को अभी भी यह साबित करना है कि आखिर किन परिस्थितियों में और किस वजह से निशंक राठौर की मौत हुई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement