Advertisement

CM शिवराज के गृह जिले में NSUI का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, थाना टीआई को आई चोट

MP News: शासकीय कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई.

प्रदर्शनकारी को बैरिकेड के इस पार आने से रोकती पुलिस. प्रदर्शनकारी को बैरिकेड के इस पार आने से रोकती पुलिस.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 09 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एनएसयूआई का बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. शासकीय कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई. इस झड़प में मंडी थाना टीआई को हाथ में चोटें आईं. 

Advertisement

जिले के आष्टा में शनिवार को शासकीय कॉलेज के प्रिंसिपल प्रवीण प्रजापति को हटाने की मांग को लेकर से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. काफी देर तक एनएसयूआई का प्रदर्शन कलेक्ट्रेट में चलता रहा. बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की प्रदर्शन के दौरान हल्की झड़प भी हुई. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में मंडी थाना टीआई जगदीश सिंह सिद्धू को मामूली चोटें भी आई हैं.

पुलिस से हुई हल्की झड़प, तोड़े बैरिकेड्स

बताया गया है कि प्रदर्शन में एनएसयूआई के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल थे. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई है. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन को लेकर कलेक्ट्रेट में बैरिकेड्स लगा दिए थे और भारी पुलिस बल यहां तैनात किया गया था. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बैरिकेड्स को तोड़ दिया. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन दिन का समय दिया, जिसके बाद हंगामा समाप्त हो सका.

Advertisement

आष्टा कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आष्टा के शासकीय पीजी कॉलेज के पर पूर्व में छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं और इस मामले की पुलिस में एफआईआर भी दर्ज है. इसके बाद भी उनको प्रिंसिपल बना दिया गया है. हमने कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement