Advertisement

देश के दिल से 6 मिनिस्टर... MP 'कोटे' में नहीं हुई कोई कटौती, दूसरे टर्म की तरह ही मोदी 3.0 में भी हिस्सेदारी

PM Modi Cabinet: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में रविवार को सिंधिया, मुरुगन और वीरेंद्र कुमार को बरकरार रखा गया. भाजपा के दिग्गज और राज्य के चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, धार सांसद सावित्री ठाकुर और बैतूल सांसद दुर्गा दास उइके को भी शामिल किया गया. 

MP के 6 सांसदों ने ली मोदी 3.0 में मंत्री पद की शपथ. MP के 6 सांसदों ने ली मोदी 3.0 में मंत्री पद की शपथ.
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मध्य प्रदेश से मंत्रियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया. पिछले कार्यकाल की तरह ही इस बार भी 6 मंत्री रखे गए हैं. पिछली केंद्र सरकार में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यसभा सदस्य एल मुरुगन राज्य से मंत्री थे. मुरुगन तमिलनाडु से हैं, लेकिन मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे.

Advertisement

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में रविवार को सिंधिया, मुरुगन और वीरेंद्र कुमार को बरकरार रखा गया. BJP के दिग्गज और राज्य के चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, धार सांसद सावित्री ठाकुर और बैतूल सांसद दुर्गा दास उइके को भी शामिल किया गया. 

बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल को 2023 के विधानसभा चुनावों में मैदान में उतारा गया था और बाद में उन्हें मध्य प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री बनाया गया, जबकि कुलस्ते को इस बार शामिल नहीं किया गया. कुलस्ते 4 बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. 

बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पिछली बार यानी 2019 में 28 सीटें हासिल की थीं और अब 29 सीटें पार्टी को प्राप्त हुई हैं. मध्य प्रदेश में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र की सरकार में हिस्सेदारी को लेकर कोई कटौती नहीं की गई है.  

Advertisement

इधर, भोपाल में चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर उनके आवास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. स्थानीय भाजपा पदाधिकारी अनिल अग्रवाल लिली ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से देश बहुत खुश है. चौहान के अनुभव से देश को बहुत लाभ होगा. 

उधर, पार्टी विधायक मुकेश टंडन के नेतृत्व में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने पर जश्न मनाया. 

सावित्री ठाकुर के परिजनों और समर्थकों ने भी जश्न मनाया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य से सभी छह केंद्रीय मंत्रियों को बधाई दी और केंद्र में मध्य प्रदेश को प्रतिनिधित्व देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. 

मुख्यमंत्री यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि मध्यप्रदेश को केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्राप्त प्रतिनिधित्व मध्यप्रदेश के विकास को नए आयाम प्रदान करेगा. मध्यप्रदेश तेजी से प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र तेजी से विकास के विविध आयाम प्राप्त करते हुए ऐतिहासिक प्रगति हासिल करेगा.

मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने भी राज्य से छह सांसदों को अपनी सरकार में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement