Advertisement

CBI की टीम ने CBI अफसरों को किया गिरफ्तार, MP के नर्सिंग घोटाले की जांच में नया मोड़

MP News: गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक सीबीआई का इंस्पेक्टर है, तो वहीं 2 एमपी पुलिस के अधिकारी हैं जो वर्तमान में डेप्युटेशन पर सीबीआई को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 

रिश्वत के आरोप में CBI अधिकारी गिरफ्तार. रिश्वत के आरोप में CBI अधिकारी गिरफ्तार.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

दिल्ली से आई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने भोपाल सीबीआई के 4 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही रिश्वत देने वाले मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

दरअसल, पिछले 2 साल से हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई मध्य प्रदेश के नर्सिंग घोटाले की जांच कर रही है. इसमें रविवार 19 मई को नया मोड़ आया जब दिल्ली से आई सीबीआई अफसरों ने भोपाल सीबीआई के 4 अफसरों को मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक सीबीआई का इंस्पेक्टर है, तो वहीं 2 एमपी पुलिस के अधिकारी हैं जो वर्तमान में डेप्युटेशन पर सीबीआई को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 

इसके अलावा, रिश्वत देने के आरोप में निजी नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन, प्रिंसिपल और एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को रविवार रात ही भोपाल स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 29 मई तक की रिमांड पर भेजा गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement