Advertisement

MP: रिश्वत के बदले दुधारू गाय की पेशकश! महिला ने SDM कार्यालय के क्लर्क पर लगाए गंभीर आरोप

MP News: 10 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे केलपुरा गांव की एक महिला अपनी दुधारू गाय लेकर बल्देवगढ़ ब्लॉक के SDM कार्यालय पहुंची. आरोप है कि SDM कार्यालय के क्लर्क ने उसकी जमीन पर अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए रिश्वत मांगी थी. इसके बाद उसने गाय को SDM कार्यालय में खंभे से बांध दिया और अधिकारी से स्टे देने को कहा और खूब हंगामा किया.

वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.
सुधीर कुमार जैन
  • टीकमगढ़,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से रिश्वत देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला को उसकी जमीन पर अतिक्रमण से बचाने के लिए SDM कार्यालय के एक कर्मचारी ने स्टे के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. इसी बात को लेकर महिला रिश्वत के तौर पर अपनी दुधारू गाय लेकर वहां पहुंच गई. महिला का कहना है कि पिछले आठ दिनों से SDM कार्यालय का क्लर्क उससे स्टे देने के बदले 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है.

Advertisement

दरअसल, 10 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे केलपुरा गांव की एक महिला अपनी दुधारू गाय लेकर बल्देवगढ़ ब्लॉक के SDM कार्यालय पहुंची, क्योंकि SDM कार्यालय के क्लर्क ने उसकी जमीन पर अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए रिश्वत मांगी थी. इसके बाद उसने गाय को SDM कार्यालय में खंभे से बांध दिया और अधिकारी से स्टे देने को कहा और खूब हंगामा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे रहा था सरकारी डॉक्टर, रंगे हाथों इतने पैसे के साथ पकड़ाया

गाय को एसडीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर बांधा

केलपुरा निवासी महिला रामकुमार लोधी गुरुवार को अपनी बेटी जयंती के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची और एसडीएम कार्यालय के क्लर्क की कार्यशैली से परेशान होकर अपनी दुधारू गाय को एसडीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर बांध दिया. आरोप है कि एसडीएम कार्यालय में पदस्थ क्लर्क अमित पांडे ने उसकी पुश्तैनी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर स्टे ऑर्डर देने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी.

Advertisement

देखें वीडियो...

एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाकर हे गई परेशान

आरोप है कि महिला पिछले 7 दिनों से एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी थी. महिला रामकुमार लोधी का आरोप है कि क्लर्क कह रहा था कि बिना पैसे के जमीन पर स्टे ऑर्डर नहीं दिया जाएगा. पीड़ित का ये भी कहना है कि अगर एसडीएम द्वारा उसकी जमीन पर स्टे ऑर्डर नहीं दिया गया तो वह कार्यालय में आत्महत्या कर लेगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

एसडीएम ने आरोप को बताया निराधार

वहीं, बल्देबाग एसडीएम भारती मिश्रा का कहना है कि महिला को पहले ही स्टे दिया जा चुका था. पैसे मांगने का आरोप निराधार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement