Advertisement

'साहब, भैंस के बच्चे को उसकी मां से मिलवा दीजिए', SP ऑफिस जा पहुंचा फरियादी, पुलिस अफसरों से लगाई गुहार

फरियादी पशुपालक ने चोरी गई भैंस को न खोज पाने के मामले में लापरवाही का आरोप लगाया और पाड़ा को पालने के लिए पुलिस अधिकारियों से खर्चा देने की मांग की.  

भैंस के बच्चे को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पशुपालक. भैंस के बच्चे को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पशुपालक.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक अजीब मामला सामने आया है. चोरी गई भैंस के बच्चे को लेकर एक पशुपालक जिला पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंच गया. फरियादी ने भैंस को न खोज पाने के मामले में लापरवाही का आरोप लगाया और पाड़ा को पालने के लिए पुलिस अधिकारियों से खर्चा देने की मांग की.  

दरअसल, शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के कर्री गांव निवासी भैयालाल पटेल की भैंस करीब 20 दिन पहले चोरी हो गई थी. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आज तक सिविल लाइन पुलिस चोरी गई भैंस को नहीं ढूंढ पाई. 

Advertisement

इसको लेकर फरियादी पशुपालक भैयालाल लगातार सिविल लाइन थाने में सुबह 8 बजे से पहुंच जाता था और शाम 6 बजे घर वापस चला जाता था. पुलिस फिर भी भैंस को नहीं ढूंढ पाई तो हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत कराई. लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला. 

फरियादी ने बताया, ''भैंस के बच्चे को एक दिन में 4 से 5 लीटर दूध निप्पल से पिलाया जा रहा है, क्योंकि वो छोटा है. और जब हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम अब अपनी समस्या को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भैंस के बच्चे सहित आए हैं. क्योंकि मेरे भी दो छोटे बच्चे हैं, जिनका भरण पोषण करने में ही मुझे परेशानी हो रही है. मगर इस भैंस के बच्चे को 400 से 500 रुपए का रोज का खर्चा है. मैं कैसे उठा पाऊंगा? या तो इस बच्चे का खर्चा एसपी अगम जैन उठाएं या फिर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे. क्योंकि मैं यह खर्चा उठाने में सक्षम नहीं हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement