Advertisement

MP: पंचायत चुनाव में आमने-सामने IPS-IRS अफसरों की पत्नियां, एक रह चुकी विधायक

MP Panchayat Elections: मध्य प्रदेश में 30 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून है. बता दें कि सूबे के 52 जिलों में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 875 है.

बाएं प्रियंका मीणा और दाएं ममता मीणा. (फोटो:Aajtak) बाएं प्रियंका मीणा और दाएं ममता मीणा. (फोटो:Aajtak)
विकास दीक्षित/रवीश पाल सिंह
  • गुना,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • एक उम्मीदवार के IRS पति दिल्ली में पदस्थ
  • एक उम्मीदवार पहले विधायक रह चुकी

मध्य प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में आम ही नहीं, खास लोग भी अपनी किस्मत आजमाने से पीछे नहीं हट रहे. सूबे में गुना जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अब आईपीएस और आईआरएस अफसरों की पत्नियां भी दम भर रही हैं.  

जिले के मधूसदनगढ़ क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-18 से दो महिलाएं एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रही हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए ममता मीना बनाम प्रियंका मीना का चुनाव बेहद रोचक होने की संभावना है. 

Advertisement

विधायक रह चुकीं ममता मीना

दरअसल, ममता मीना पूर्व IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना की पत्नी हैं जो कि पहले विधायक भी रह चुकी हैं. वहीं, मौजूदा समय में जिला पंचायत प्रत्याशी ममतामीना भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं. उम्मीदवार ममता अपने IPS रहे पति रघुवीर सिंह मीना को अध्यक्ष बनाने के लिए सहयोगी के तौर पर सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं.

दिल्ली में पदस्थ हैं प्रियंका मीना के पति

इस महिला उम्मीदवार के सामने प्रियंका मीना हैं. उम्मीदवार प्रियंका के पति प्रद्युमन सिंह मीना भी IRS अफसर हैं और दिल्ली में पदस्थ हैं. प्रियंका मीना जनता के बीच संपर्क करने में जुटी हुई हैं. बता दें कि शिक्षा और महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर जनता के बीच खासी लोकप्रिय भी हैं.

15 जुलाई तक मतगणना

मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और आखिरी व तीसरे  का मतदान 8 जुलाई को होगा. पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए 8 जुलाई, 11 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई को मतगणना होगी. 

Advertisement

10 जून पर्चा वापस लेने का अंतिम दिन  

बता दें कि प्रदेश में 30 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून है. सूबे  के कुल 52 जिलों में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 875, जनपद पंचायत सदस्यों  की संख्या 6 हजार 771 है. वहीं, सरपंच 22 हजार 921 और पंच 3 लाख 63 हजार 726 हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement