Advertisement

MP: हॉस्पिटल ने खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर किया रेफर, रास्ते में मरीज की मौत, मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस

Panna News: पन्ना जिला अस्पताल से मरीज को रेफर करते वक्त ऑक्सीजन की कमी से मौत मामले में मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर से जवाब तलब किया है. आयोग ने इस संबंध में बयान जारी किया है और पन्ना जिले के कलेक्टर से जांच कराकर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. 

सांकेतिक तस्वीर (Credit- getty) सांकेतिक तस्वीर (Credit- getty)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अस्पताल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की उस वक्त मौत हो गई जब उसे जिला अस्पताल से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा था. मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया है कि रेफर करते समय मरीज को जो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया था, उसकी ऑक्सीजन रास्ते में ही खत्म हो गई. इससे उसकी मौत हो गई. मामला संज्ञान में आने के बाद मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने पन्ना कलेक्टर से जवाब तलब किया है. 

Advertisement

युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था

जानकारी के मुताबिक, 2 मार्च को पन्ना निवासी युवक शुभम ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. इसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार नहीं होने से उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

दिए गए सिलेंडर में कम थी ऑक्सीजन

परिजनों का आरोप है कि इस दौरान जो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया, उसमें बहुत कम ऑक्सीजन थी, जो पन्ना से कुछ किलोमीटर दूर पहुंचने पर ही खत्म हो गई और शुभम की रास्ते में ही मौत हो गई. इस मामले में कलेक्टर ने भी परिजनों का कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. 

मानवाधिकार आयोग ने जारी किया बयान

सोमवार को मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने बयान जारी करते हुए बताया कि पन्ना जिले में स्वास्थ्य अमले की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. युवक पन्ना जिले का था, जो जिला अस्पताल में भर्ती था. उसकी तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल पन्ना के स्टाफ ने उसे खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे रीवा रेफर कर दिया.

Advertisement

जांच कराकर तीन हफ्ते में दें जवाब

मानवाधिकार आयोग ने आगे कहा कि सांस नहीं मिलने पर युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. मानव अधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर पन्ना जिले के कलेक्टर से प्रकरण की जांच कराकर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement