Advertisement

पन्ना में नहीं थम रहा खूंखार भालूओं का आतंक, पशु चराने गए युवक पर किया जानलेवा हमला

पन्ना के रानीगंज में खूंखार भालू ने हमला करके पशु चराने गए युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में युवक के एक पैर, एक हाथ, कान और शरीर के कुछ हिस्सों में गहरे घाव हो गए. फिलहाल उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
दिलीप शर्मा (दीपक)
  • पन्ना,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना में जंगली जानवरों द्वारा हमले की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में रानीगंज मोहल्ला के पास एक खूंखार भालू ने हमला करके पशु चराने गए युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. आस-पास के लोगों ने तुरंत भालू को भगाया. फिर घायल युवक को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रानीगंज निवासी 38 वर्षीय रामशरण यादव रविवार देर शाम अपनी भैंस चराने के लिए चांदमारी की तरफ गया हुआ था. इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे खूंखार भालू ने रामशरण पर हमला कर दिया. हमले में युवक के एक पैर, एक हाथ, कान और शरीर के कुछ हिस्सों में गहरे घाव हो गए.

वहां मौजूद लोगों ने जब ये सब होता देखा तो भालू को किसी तरह वहां से भगाया. फिर घायल रामशरण को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि जख्म काफी गहरे हैं. इन्हें भरने में काफी समय लग सकता है.

पहले भी भालू ने किया है लोगों पर हमला
बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवरात्रि के दिन इसी गांव में पूजा करने गए पति पत्नी को एक खूंखार भालू ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया था. उससे पहले इसी मोहल्ले की एक महिला पर भी भालू ने हमला किया था. इस क्षेत्र से हर साल कोई न कोई भालू के हमले की घटना सामने आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement