Advertisement

नए साल के पहले पन्ना टाइगर रिजर्व में आई खुशखबरी, युवा बाघिन ने जन्मे 3 शावक

Panna Tiger Reserve: बाघिन और उसके 3 शावकों की वन अमला लगातार निगरानी भी कर रहा है. नन्हे मेहमानों के पन्ना टाइगर रिजर्व में आने से प्रबंधन में खुशी का माहौल है, क्योंकि नए साल के मौके पर आने वाले पर्यटकों को भी शावकों के दीदार हो सकेंगे.

बाघिन पी-653 ने जन्मे तीन शावक. बाघिन पी-653 ने जन्मे तीन शावक.
दिलीप शर्मा (दीपक)
  • पन्ना,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

देश दुनिया में बाघों की बढ़ती आबादी के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में नए साल के पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य के पन्ना टाइगर रिजर्व की युवा बाघिन पी-653 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. पर्यटकों ने हिनौता क्षेत्र में बाघिन को शावकों के साथ चहल कदमी करते हुए देखा और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बताया कि नन्हे मेहमानों के रिजर्व में आने से प्रबंधन में खुशी का माहौल है. 

Advertisement

टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक बृजेंद्र झा ने बताया कि पार्क के मैदानी अमले द्वारा कुछ दिन पहले भी बाघिन को शावकों के साथ देखा था. अब पर्यटकों ने उसका वीडियो भी बनाया है. बाघिन और उसके 3 शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपनी नियमित दिनचर्या पूरी कर रहे हैं. इसके साथ ही वन अमला उनकी लगातार निगरानी भी कर रहा है. हिनौता क्षेत्र में शावकों के साथ चहलकदमी करती दिखी बाघिन, देखें Video:-

उधर, मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों का देखने का इंतजार पर्यटकों के लिए नए साल में खत्म होने वाला है. 17 सितंबर को नामीबिया से लाकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों को अगले साल फरवरी में खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

पहले ही सभी चीते छोटे से बड़े बाड़े में शिफ्ट किए जा चुके हैं. सभी 8 चीते जिनमें 3 नर और 5 मादा हैं, न केवल पूरी तरह स्वस्थ्य हैं बल्कि बेहतर तरीके से सर्वाइव भी कर चुके हैं.

Advertisement

यही वजह है कि पार्क प्रबंधन चीता टास्क फोर्स और केंद्र सरकार के निर्देशन में बड़े बाड़े में रह रहे चीतों को खुले में छोड़ने के साथ ही पर्यटकों के लिहाज से पार्क में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement