Advertisement

MP: IPS ऑफिसर के घर हुई चोरी, चोर ने बाइकों से निकाला पेट्रोल, वारदात CCTV में कैद

SP मुरैना आशुतोष बागरी के घर एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दीवार कूदकर घर के अंदर घुसा और वहां खड़ी चार-पांच बाइकों से पेट्रोल चुराकर फरार हो गया. चोरी की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.

चोरी की वारदात CCTV में हुई कैद चोरी की वारदात CCTV में हुई कैद
योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना में एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जो एक बड़े पुलिस अधिकारी के घर में ही घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देर रहा था. दरअसल शहर के राजेंद्र नगर की गली नंबर- 3 में स्थित IPS और  SP मुरैना आशुतोष बागरी के घर है. जहां चोर ने बरामदे में खड़ी 4-5 बाइकों से पेट्रोल चुराया और फरार हो गया. बता दें, आशुतोष बागरी इस समय मुरैना के एसपी हैं और उनके इस घर पर 4 किरायेदार रहते हैं. 

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रात के लगभग सवा 1 बजे चोर दीवार से कूदकर घर के बरामदे में दाखिल हुआ. उसके हाथ में एक थैला था जिसके अंदर चार-पांच खाली बोतलें थी. उसने धीरे से एक-एक कर बाइकों से पेट्रोल निकाला और बड़ी आसानी से फरार हो गया. घर के बाहर बड़ा सा बोर्ड भी लगा है, जिसमें लिखा है आशुतोष बागरी, IPS. बावजूद इसके बदमाश ने चोरी कर डाली. इस घटना के बाद हर कोई हैरान है. 

IPS बागरी के साले कुलदीप सिंह ने सिटी कोतवाली पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि नकाबपोश चोर मोहल्ले के कई घरों में घुसकर वाहनों से सिर्फ पेट्रोल चुराता है. इसके अलावा अन्य किसी कीमती सामान को हाथ भी नहीं लगाता.

इस मामले पर सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया अज्ञात चोर बाइकों में पेट्रोल निकालता सीसीटीवी में कैद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement