Advertisement

MP के जबलपुर में पिकअप वाहन पलटा, 20 लोग घायल; 8 की हालत गंभीर

Road Accident: जब वाहन पलटा, तब उसमें 35 मजदूर सवार थे. करीब 20 लोग घायल हो गए. उनमें से 8 की हालत गंभीर है और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • जबलपुर ,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अमरपुर गांव के पास एक पिकअप वाहन के पलट जाने से करीब 20 मजदूर घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में रेस्क्यू शुरू करवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ितों में 8 की हालत गंभीर बनी हुई है.  

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 9 बजे हुई, जब मजदूर खेती के काम से महुआखेड़ा गांव जा रहे थे. पाटन के उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDOP) लोकेश डाबर ने बताया, "जब वाहन पलटा, तब उसमें 35 मजदूर सवार थे. करीब 20 लोग घायल हो गए. उनमें से 8 की हालत गंभीर है और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है."

एसडीओपी डाबर ने बताया, "वाहन तेज गति से चल रहा था और ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. वाहन को जब्त कर लिया गया है और मौके से फरार हुए चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement