Advertisement

'पसमांदा मुसलमान वोट बैंक की राजनीति से परेशान, UCC पर BJP दूर करेगी भ्रम', भोपाल में बोले PM मोदी

बीजेपी पसमांदा मुसलमानों को साधने की लगातार कोशिश कर रही है. इस कड़ी में ही मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि पसमांदा मुसलमान वोटबैंक की राजनीति का शिकार हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हेमेंद्र शर्मा/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी के 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान का शुभारंभ किया. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पसमांदा मुसलमानों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि पसमांदा मुसलमान वोटबैंक की राजनीति का शिकार हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने पसमांदा मुसलमानों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है. उन्हें परेशान किया जाता है, लेकिन देश में उनकी चर्चा नहीं होती. उनके साथ बराबरी का व्यवहार नहीं होता है, उन्हें पिछड़ा माना जाता है. पीएम मोदी ने साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी पिछड़े मुसलमानों का हर भ्रम दूर करेगी.

Advertisement

वोट बैंक के भूखे दलों से बचने की सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के मुसलमानों को भी ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का रहे हैं. आजकल UCC के नाम पर उन्हें भड़काया जा रहा है. परिवार के एक सदस्य के लिए एक नियम और दूसरे सदस्य के लिए दूसरा नियम हो तो चल पाएगा क्या. ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं. ये लोग अगर मुसलमानों के सही हितैषी होते तो मुसलमान पीछे नहीं रहते. सुप्रीम कोर्ट बार बार कह रही है कॉमन सिविल कोड लाओ, लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग ऐसा नहीं करना चाहते. 

ये भी पढ़ें: मुस्लिम वोटबैंक का 85%, जानिए कौन हैं पसमांदा जिन्हें साधने के लिए PM मोदी ने भोपाल से चला दांव

पिछड़ रहे हैं पसमांदा मुसलमान: पीएम मोदी

Advertisement

पीएम मोदी ने UCC को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जो मुसलमानों के हितैषी नहीं हैं, ऐसे दल इसका विरोध कर रहे हैं. पसमांदा मुसलमान पिछड़े हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन सबको लेकर बीजेपी मुसलमानों के बीच जाएगी और हर भ्रम दूर किया जाएगा.

कुछ लोग सिर्फ अपने दल के लिए जीते हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है. उन्होंने जो रास्ता चुना है उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये रास्ता है तुष्टिकरण का. पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को गरीब बनाये रखने, वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी राजनीति चलती है. तुष्टिकरण का ये रास्ता कुछ दिनों के लिए तो फायदा दे सकता है, लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक होता है. ये देश के विकास को रोक देता है, देश में भेदभाव बढ़ाता है, देश में तबाही लाता है... समाज में दीवार खड़ी करता है. 

तुष्टिकरण के रास्ते पर नहीं चलती है भाजपा

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ इस तरह के लोग हैं जो तुष्टिकरण कर अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कुनबे दूसरों के खिलाफ खड़े कर देते हैं और दूसरी तरफ हम भाजपा के लोग हैं... हमारे संस्कार अलग हैं, हमारे संकल्प बड़े हैं और हमारी प्राथमिकता दल से पहले देश की है. हम मानते हैं कि जब देश का भला होगा तो सबका भला होगा. भाजपा ने यह तय किया है कि हमें तुष्टिकरण के रास्ते पर नहीं चलना है. देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण है.

Advertisement

AC कमरों में बैठकर पार्टी नहीं  चलाते

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अगर कोई सफल नीति बनाते हैं तो मान लेना कि इसमें बूथ स्तर की जानकारी की बहुत बड़ी ताकत होती है. हम उनमें से नहीं है जो AC वाले कमरों में बैठ कर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते हैं. हम तो वो लोग हैं जो गांव-गांव जा कर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच खुद को खपाते हैं.

भाजपा की बूथ कमेटी की पहचान सेवा से होनी चाहिए, सेवा भाव से होनी चाहिए. बूथ के अंदर संघर्ष की जरूरत नहीं होती है, सेवा ही एक मात्र माध्यम होता है. बूथ अपने आप में एक बहुत बड़ी इकाई है और हमें कभी भी बूथ की इस इकाई को छोटा नहीं समझना चाहिए. बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जहां जमीनी फीडबैक बहुत जरूरी होता है और जो बूथ के हमारे साथी हैं वो इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं.

PM Shri @narendramodi flags off Vande Bharat trains from Rani Kamalapati Station in Bhopal, MP. https://t.co/NN1ulUsuJy

— BJP (@BJP4India) June 27, 2023

इन 5 रूट पर शुरू हुई वंदे भारत ट्रेनें

>भोपाल से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: मध्य प्रदेश में रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल और जबलपुर को एक दूसरे कनेक्ट करेगी. यह राज्य के कई टूरिस्ट प्लेस से गुजरेगी. इनमें भेड़ाघाट, पंचमढ़ी और सतपुड़ा शामिल हैं.

Advertisement

>खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस: खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन राज्य के मालवा और बुंदेलखंड के इलाकों को भोपाल से जुड़ेगी. इस दौरान ये ट्रेन महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो जैसे पर्यटन के अहम स्थानों से होकर गुजरेगी.

>मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस: गोवा को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है.  मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगाव स्टेशन के बीच किया जाएगी. अब मुंबई से गोवा की दूरी को 7 घंटे में तय की जा सकेगी. इस ट्रेन में 16 की जगह 8 कोच होंगे.

>धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस: भारतीय रेलवे ने कर्नाटक को दूसरी वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिलने जा रही है.  यहां चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही चलाई जा रही है. अब रेलवे  धारवाड़-बेंगलुरु रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन करेगी. ये ट्रेन धारवाड़, हुब्बली और दावणगेरे को राजधानी बेंगलुरु से जोड़ने का काम करेगी.

>रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: बिहार और झारखंड के यात्रियों का भी इंतजार खत्म हो रहा है. इन दोनों राज्यों को संयुक्त रूप से पहली ट्रेन मिलने जा रही है.  अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन क परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा. पटना से रांची के बीच दूरी ये ट्रेन सिर्फ 6 घंटे में पूरी कर लेगी. यह ट्रेन पटना और रांची से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement