Advertisement

Bhopal: PM मोदी ने विधायकों, सांसदों और पार्टी नेताओं संग की लंबी बैठक, दी ये नसीहत

PM मोदी ने रविवार शाम को भोपाल में सांसदों, विधायकों और पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों संग लंबी बैठक की. पीएम ने सभी अपने-अपने कर्तव्य, आचरण व्यवहार पर ध्यान देने, जनता के साथ लगातार संवाद करने और लोगों के बीच रहने की नसीहत दी है.

PM Modi. (फाइल फोटो) PM Modi. (फाइल फोटो)
अमृतांशी जोशी
  • भोपाल,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सुबह बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया और शाम को भोपाल में मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों संग अहम बैठक की. करीब तीन घंटे चलई इस बैठक में पीएम ने विधायकों, सांसदों और पार्टी नेताओं के अपने चाल चरित्र पर ध्यान देने को कहा है. साथ ही पीएम ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में बाहर कुछ भी ना बताने की हिदायत दी है.

Advertisement

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में पीएम ने सांसदों, विधायकों और पार्टी के नेताओं को संबोधित किया है और इसके बाद सभी से वन-टु-वन बातचीत की. पीएम ने सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया. इस बैठक में किसी भी नेता को मोबाइल-फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी.

'बैठक में शामिल हुए 200 से ज्यादा जनप्रतिनिधि'

वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि बैठक शाम करीब छह बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शुरू हुई. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठे और वहीं से उनसे बातचीत की.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 163 भाजपा विधायकों, 37 लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों तथा पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं समेत 200 से अधिक जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

वहीं, जब बैठक खत्म होने के बाद बाहर आए बीजेपी नेताओं से बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चर्चा के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि बैठक पीएम ने कई अहम टिप्स दिए. हालांकि, उन्होंने बैठक के बारे में बाहर चर्चा ना करने की भी हिदायत दी.

Advertisement

'बैठक के बारे में बाहर न दें जानकारी'

बैठक खत्म होने के बाद बाहर आए पूर्व मंत्री और विधायक युद्ध ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी को अपने चाल चरित्र पर ध्यान देने के लिए विशेष बात कही हैं और पीएम ने सभी को जनता के बीच रहकर संवाद करने की सलाह दी है. विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि हमें अंदर कहा गया है कि बाहर जा कर कुछ नहीं बताना है, हम नहीं बता सकते.

'PM ने दिया सवाल करने का मौका'

वहीं, अन्य सांसद-विधायकों ने बताया कि पीएम के द्वारा विधायकों के सांसदों के कर्तव्य बताए गए हैं. साथ ही आचरण व्यवहार पर ध्यान देने, जनता के साथ लगातार संवाद और उनके बीच रहने की बात कही हैं. पीएम ने हम लोगों से कई सवाल पूछे, उन्होंने हम भी सवाल करने का मौका दिया. जबकि एक विधायक ने बताया कि ये सामान्य चर्चा थी.

MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

बता दें चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भोपाल के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. सोमवार सुबह उनका भोपाल में दो दिवसीय एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement